दीपिका पदुकोण ने इस खबर को गलत बताया है कि 'चेन्नई एक्सप्रेस' के उनके हीरो शाहरुख खान ने उन्हें 'ये जवानी है दीवानी' के प्रचार में जाने से मना किया है। उन्होंने कहा कि शाहरुख कभी
इस तरह की बात नहीं कह सकते। दीपिका ने कहा, "यह खबर एकदम गलत है। शाहरुख खान ऐसे अभिनेता हैं जो हौसला अफजाई करते हैं। उन्हें मुझे पर और मेरी उपलब्धियों पर गर्व है और वह
ऐसा काम नहीं कर सकते।"
'ये जवानी है दीवानी' के निमार्ताओं ने देश-विदेश में फिल्म के प्रचार के लिए एक योजना बनाई है लेकिन बताया जाता है कि शाहरुख खान ने उन्हें 'पहले चेन्नई एक्सप्रेस' पूरी करने को कहा है। 'ये
जवानी है दीवानी' में दीपिका के साथ रणबीर कपूर हैं। दीपिका प्यूपल पत्रिका के लांच के मौके पर बोल रही थीं। उन्होंने इस मौके पर शाहरुख की जमकर तारीफ की।
दीपिका ने वर्ष 2007 में शाहरुख के साथ 'ओम शांति ओम' में काम किया था और अब 'चेन्नई एक्सप्रेस' में काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा, "वह (शाहरुख) मेरे दोस्त हैं। वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन पर मैं भरोसा कर सकती हूं और कभी भी बात कर सकती हूं।" रोहित शेट्टी निर्देशित 'चेन्नई एक्सप्रेस' इस साल अगस्त में रिलीज
होगी।
Tuesday, May 21, 2013 14:36 IST