अभिनेता सन्नी देओल का कहना है कि फिल्म 'घायल रिटर्न्स' की कहानी इसके पहले संस्करण के अंत से शुरू होगी। सन्नी ने आईएएनएस से कहा, "घायल रिटर्न्स' के लिए हमने कहानी पर फैसला
कर लिया है। हम अब संवाद पर काम कर रहे हैं। मैं इसकी बारीकी पर काम कर रहा हूं और यह अगले साल जून में प्रदर्शित होगी।"
राजकुमार संतोषी निर्देशित घायल में सन्नी की नायिका मीनाक्षी शेषाद्री थीं।
उन्होंने कहा, " 'घायल' एक चरित्र के बारे में था, तो हम इस चरित्र को आगे ले जा रहे हैं। वह जेल में था और अब इसके बाद 20 साल हो गए हैं। वह जेल से बाहर आएगा और उसके बाद क्या
होगा, यही इसकी कहानी है।"
उन्होंने कहा, "वह अलग-अलग परिस्थितियों के साथ कैसे अलग-अलग तरीके से निबटता है.. इसलिए फिल्म की कहानी वहां से शुरू होगी जहां 'घायल' खत्म हुई थी।"
Wednesday, May 22, 2013 12:08 IST