दक्षिण-भारतीय अभिनेत्री हंसिका मोटवानी कहती हैं कि काम में व्यस्त रहने की वजह से वह अपने जीवन में अनावश्यक तनाव से दूर रहती हैं।
हंसिका इन दिनों अपनी आने वाली तमिल
हास्य फिल्म 'बिरियानी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। हंसिका ने ट्विटर पर लिखा, "सोमवार को शूटिंग रद्द कर दी गई लेकिन मैं संवाद अदायगी में व्यस्त रही। मुझे भूख लगी है, खाने तक के लिए समय
नहीं मिला। लेकिन काम मुझे अनावश्यक तनाव से दूर रखता है।"
वह हाल ही में विष्णु मंचू के साथ एक अनाम तेलुगू फिल्म की दो सप्ताह की शूटिंग के बाद स्लोवानिया से लौटी हैं। वह 27 मई को 'बिरियानी' की शूटिंग के लिए चेन्नई पहुंच गईं।
हंसिका की तमिल फिल्में 'सिंघम 2' व 'थीया वेलई सीयानुम कुमारु' प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।
Tuesday, May 28, 2013 16:10 IST