दिल्ली विश्वविद्यालय का हिंदु कॉलेज शुक्रवार को डिलाइट थियेटर में अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' का विशेष प्रदर्शन आयोजित कर रहा है।
इसके माध्यम से छात्राओं के लिए सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। इससे पहले भी हिंदु कॉलेज का ओल्ड स्टूडेट्स एसोसिएशन (ओएसए) 'सिंह इज किंग', 'दबंग' और 'हाऊसफुल 2' जैसी फिल्मों का विशेष प्रदर्शन आयोजित कर चुका है।
ओएसए पिछले कुछ समय से कॉलेज को कई परियोजनाओं में वित्तीय मदद करता रहा है। दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए ब्रेल पुस्तकालय, पिछड़े तबके के विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता और कॉलेज ऑडिटोरियम की मरम्मत के लिए ओएसए ने धन उपलब्ध कराया है।
फिल्म के विशेष प्रदर्शन में पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय, प्रख्यात चिकित्सक नरेश त्रेहान और पूर्व मुख्य न्यायाधीश मुकुल मुदगल के शामिल होने की सम्भावना है।
Thursday, May 30, 2013 15:13 IST