फिल्म समीक्षा: 'यमला पगला दीवाना 2' एक मोल लिया हुआ कष्ट

Saturday, June 08, 2013 12:15 IST
By Santa Banta News Network
कलाकार : धर्मेंद्र, सन्नी देओल, बॉबी देओल, क्रिस्टीन अखीवा, नेहा शर्मा

निर्देशक : संगीत सिवान

संगीत- शरीब तोषी

धर्मेंद्र व् उनके दोनों लाडलो के चाहने वालो को हमेशा इन तीनो पंजाबी दबंगों की फिल्मो का इन्तजार रहता हैं। 'अपने' और 'यमला पगला दीवाना' के बाद 'यमला पगला दीवाना-२' में जिस तरह से धर्मेंद्र व् उनके दोनों लाड्लें रुपहले पर्दे पर उतरे इसकी शायद उनके चाहने वालो को उम्मीद नहीं थी। फिल्म में जबरदस्त अभिनाताओ की तिकड़ी और हास्य का तडका कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाया जिससे धर्मेंद्र और उनके दोनों सुपुत्रों के चाहने वालो की उम्मीदे फिल्म के प्रदर्शन के बाद धराशायी हो गई।

यमला पगला दीवाना के बाद यमला पगला दीवाना 2 में भी धर्मेन्द्र, धर्म सिंह ढिल्लो का किरदार निभाते हुए नज़र आये हैं जो की, अपने छोटे बेटे गजोधर (बॉबी) के साथ मिलकर लोगो को ठगने का काम करते है। वही धर्म सिंह के बड़े बेटे परमवीर (सनी देओल) एक बेहद ही शरीफ और ईमानदार इंसान का किरदार निभाया हैं जो लोन लेने वालो से रिकवरी का काम करता हैं। अपने पेशे के अनुसार गजोधर और धर्म सिंह दोनों मिलकर एक नाईट क्लब के मालिक योगिराज खन्ना (अन्नू कपूर ) को चुना लगाने का प्लान बनाते है।

वही परमवीर अपने पिता और भाई को अच्छा इंसान बनाने के अपनी माँ से किये हुए वादे की कोशिश को पूरा करते नज़र आते हैं। जहाँ धर्म और गजोधर योगिराज खन्ना जो की दिवालिया होने की कगार पे हैं को लूटने का इरादा बना रहे होते हैं वहीँ परमवीर सिंह उसके क्लब को डूबने से बचाने के लिए जद्दोजहद करता हुआ नज़र आता है । इसी बीच गजोधर और परमवीर दोनों योगी राज की दो बेटियों रीत (क्रिस्टीना अखीवा) व् सुमन (नेहा शर्मा) के प्यार में पड जाते है। तो क्या अंत में धर्म और गजोधर अपने इरादों में कामयाब होते हैं या परमवीर अपनी माँ से किये हुए वादे को निभा पाता है?

पंजाब और लंदन मैं शूट की गई फिल्म कुल मिलाकर सिर्फ पैसे और वक़्त दोनों की बर्बादी हैं और देओल भाइयो की एक्टिंग की बात की जाए तो सन्नी जहाँ ठीक ठाक काम कर गए वहीं बॉबी के लिए यही कहा जा सकता हैं की शायद वह अपने वंशानुगत एक्टिंग के हुनर से कुछ दूर हो गए हैं। और अगर बात करें गरम-धरम की तो जिस तरह से वह पूरी फिल्म के दौरान अपनी एक्टिंग को लेकर संघर्षरत दिखे इसकी उम्मीद कम से कम उनके चाहने वालों ने तो कभी नहीं की होगी।

बहराल पूरी फिल्म में अगर कोई चीज़ आपको कुछ संतुष्टि दे सकती है तो वो है क्रिस्टीना अखीवा और नेहा शर्मा की कुछ अदाएं। फिल्म की कहानी सम्पूर्ण रूप से एक उलझा हुआ ऐसा पुलिंदा लगती है जिसका छोर ढूँढने की जुगत में दर्शक इतने हताश हो जाते हैं कि अंतराल के आते आते वो इस रेंगती और और बिना वजह खिंची हुई कहानी के खत्म होने का बेसब्री से इंतज़ार करने लगते है।

और जहां तक रही बात पटकथा की तो एक अव्यवस्थित कहानी पर जिस तरह बेस्वाद कॉमेडी और रूमानियत का तड़का लगाया गया है है वह दर्शकों की तकलीफ में सिवाय इजाफा करने के कोई और काम नहीं करता। हालांकि फिल्म में सलमान खान के जलवे को भी इस्तेमाल करने की कोशिश की गयी परन्तु उनके डायलॉग्स की भरमार और उनका बेवजह प्रयोग इस यमला पगला दीवाना 2 नाम की डूबती नाव पर सिवाय वजन बढाने के कोई और काम नहीं करते।

अंततः अगर फिल्म के सभी आयामों पर गौर करें तो यमला पगला दीवाना 2 एक ऐसा कष्टदायक मज़ाक है जो की सिवाय आपके वक़्त और पैसों की बर्बादी के अलावा कुछ नहीं करवाता।
ग्राम चिकित्सालय रिव्यू: टीवीएफ ने कहीं अमोल पाराशर को डॉक्टर बना कर पंचायत तो नही पेश कर दी!

पंचायत सीज़न 2 के ख़त्म होने के बाद से, प्रशंसकों को अपने प्रिय सचिव जी की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार है। दो साल के

Saturday, May 10, 2025
कुल्ल रिव्यू: रहस्य, शक्ति और शिथिलता का एक पेचीदा शाही नाटक!

जियो हॉटस्टार का नवीनतम ड्रामा “कुल: द लिगेसी ऑफ द रेजिंगघ्स” बिलकानेर में एक काल्पनिक शाही परिवार के परेशान

Saturday, May 03, 2025
रेड 2 रिव्यू: एक लड़खड़ाता हुआ सीक्वल जिसमें मूल की तीव्रता का अभाव!

अपनी पिछली फिल्म की सफलता के बाद, रेड 2 ने हाई-स्टेक ड्रामा, सत्ता संघर्ष और भ्रष्टाचार पर आधारित एक

Friday, May 02, 2025
ज्वेल थीफ़ रिव्यू: एक धीमा डकैती ड्रामा जो लक्ष्य से भटका दीखता है!

सिद्धार्थ आनंद की नवीनतम प्रोडक्शन, ज्वेल थीफ, रोमांच, ट्विस्ट और एक्शन का वादा करती है - लेकिन सतही स्तर की

Friday, April 25, 2025
अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड रिव्यू - खालसा बहादुरी और पंजाबी सिनेमा को एक शक्तिशाली ट्रिब्यूट!

अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है - यह खालसा योद्धाओं की वीरता, आस्था और दृढ़ता को एक भावनात्मक

Friday, April 11, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT