बॉलीवुड की हॉट सेंसेशन सनी लियोन और बॉलीवुड एक्टर सचिन जे जोशी पहली बार एक साथ ऑनस्क्रीन स्पेस शेयर करने जा रहे हैं। जी हां बॉलीवुड का ये हॉट कपल डायरेक्टर कायिजाद गुसताद की आने वाली फिल्म में एक साथ नज़र आने वाले हैं। सुनने में तो आया है की सनी डायरेक्टर की फर्स्ट चॉइस थी और इस कैरेक्टर के लिए पूरी तरह से फिट भी। वहीं अगर बात करें सचिन जे जोशी की तो, बॉलीवुड के इस हैण्डसम हंक ने पहले हीं अज़ान और मुंबई मिरर जैसी फिल्मो से इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बना ली है।
गौरतलब है कि फिल्म के डायरेक्टर कायिजाद गुस्ताद अपनी कॉमेडी बॉम्बे बॉयज और अपनी पहली नोवेल नो फिक्स एड्रेस के लिए जाने जाते हैं। वैसे आपको ये भी बता दें कि सनी कि बॉलीवुड में ये तिसरी मेन स्ट्रीम मूवी होगी , तो वही सचिन जे जोशी भी इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में छाने को तैयार हैं। तो बस इंतज़ार कीजिये कि बॉलीवुड में सचिन और सनी का ये नया एस फार्मूला आने वाले दिनों में क्या धमाल मचाता है....
Sunday, June 09, 2013 14:57 IST