'ये जवानी हैं दीवानी' में दीपिका पादुकोण का चश्मिश लुक लोगों को इतना पसंद आयेगा ये किसी ने सोचा भी नहीं था।
फिल्म में दीपिका ने एक 27 साल की साधारण सी लड़की 'नैना तलवार' का किरदार निभाया है जिसमें दीपिका चश्मा पहनती हैं और उसके दोस्त रणबीर कपूर और आदित्य रॉय कपूर उसे चश्मिश कह कर बुलाते हैं।
सूत्रों के अनुसार इस फिल्म में चश्मिश नैना के चरित्र को लेकर दीपिका इतनी भावुक हो गईं कि लोग उन्हें अभी तक भी चश्मिश ही बुलाते रहते हैं।
दीपिका कहती हैं "इस किरदार को निभाना मेरे लिए बहुत ही अलग किस्म का अनुभव था और चश्मों ने इस किरदार को और जीवंत बना दिया।साथ ही दीपिका कहती हैं की मैं इस चश्मे को यादगार के तौर पर हमेशा संभाल कर रखूंगी"
करन जोहर की रोमांटिक फिल्म 'ये जवानी हैं दीवानी' जिसे आयन मुखर्जी ने निर्देशित किया हैं प्रदर्शन के सिर्फ एक हफ्ते के भीतर 100 करोड़ रुपये का आँकड़ा पार चुकी हैं।
Monday, June 10, 2013 17:39 IST