अब तक अपने 6 सीज़न सफलतापूर्वक पूरे करने के बाद अब बारी है बिग बॉस सीज़न-7 की जिसके प्रोमोज़ जल्दी ही शुरू होने जा रहे हैं। पहले तीन सीज़न की तरह इस बार भी सलमान खान ही शो की मेजबानी करेंगे। सूत्रों की माने तो कयास तो यहाँ तक भी लगाये जा रहे थे कि शायद इस बार सलमान की जगह उनके कट्टर विरोधी शाहरुख़ खान इस शो के मेजबान होंगे। लेकिन इस बात को सिरे से खारिज करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने कहा की इस कांट्रेक्ट पर तो सल्लू ने पहले ही हस्ताक्षर कर दिए थे।
एक अंदरूनी सूत्र का कहना है, कि सलमान खान के साथ बिग बॉस की तीन सीज़न की डील थी, जो की सीज़न-6 के साथ -साथ खत्म हो चुकी थी, इसीलिए चैनल ने अपने विकल्प खुले रखे थे। शाहरुख़ और सलमान दोनों को ही बिग बॉस-7 के लिए पेशकश की गई थी।
कहा जा रहा हैं कि इस बार शो के लिए सलमान खान की फ़ीस में भी ज़बरदस्त बढ़ोत्तरी की गई हैं। जहाँ पहले यह रकम 2.5 करोड़ प्रति एपिसोड थी इस बार इसे बढ़ा कर 3 करोड़ प्रति उपस्थिति कर दिया गया हैं।
फिलहाल तो सल्लू मियां अपने भाई सोहेल खान के गृह-निर्देशन में बन रही एक फिल्म के सिलसीले में व्यस्त हैं। माना जा रहा हैं की वह बिग बॉस सीज़न-7 के लिए अपनी अगली आने वाली फिल्म से ब्रेक लेंगे।
नाम न छपने की शर्त पर क्रू के एक सदस्य ने बताया कि सलमान खान के निर्माताओं के साथ अच्छे तालमेल और दर्शकों के साथ एक मजबूत रिश्ते के चलते उनके कांट्रेक्ट को दोबारा रिन्यू कर दिया गया हैं।
Monday, June 10, 2013 17:44 IST