सोहा की फिल्मों की सूची तो काफी लम्बी हैं लेकिन अगर सफल फिल्मों की बात की जाए तो उनकी झोली खाली ही हैं। लोग उन्हें उनके नाम से कम और उनके भाई सैफ अली खान और माँ के नाम से ज्यादा जानते हैं। अगर सोहा की फिल्मों की बात करे तो उनकी झोली में सिर्फ 'रंग दे बसंती' हैं जिसमे उनका सहायक अभेनेत्री का किरदार था और उन्हें इसके लिए 'आईफा सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री पुरस्कार' मिला था। तब से अब तक उन्होंने किसी भी फिल्म की सफलता का स्वाद नहीं चखा।
लेकिन अब लगता हैं कि सोहा सबसे लोकप्रिय शैली यानी कॉमेडी में अपना हाथ आज़माए गी। अपनी आगे आने वाली फिल्मों के लिए वो कॉमेडी की बारीकियों को सिख रही हैं। सोहा अपनी की आने वाली फिल्म 'कॉलिंग मि. जो बी कार्वालोह' और 'वार छोड़ ना यार' में कॉमेडी करती नज़र आएँगी।
सोहा का कहना हैं कि "कॉमेडी करना बहुत मुश्किल था लेकिन मैं ये लोगो की बहुत पुरानी पसंद हैं इसलिए में अब कॉमेडी सीख रही हूँ। सोहा ने सोमवार को एक कपड़ों के शोरूम के उदघाटन के मौके पर कहा कि अब मुझे कॉमेडी करनी चाहिए क्योंकि लोग कॉमेडी को बहुत पसंद करते हैं।
सोहा अपनी आगे आने वाली फिल्मो 'एअरपोर्ट' और 'चारफुटिया छोकरे' को लेकर भी काफी खुश हैं उनका कहना हैं कि इन फिल्मों के जरिये मुझे मेरे अभिनय कला को निखारने का मौका मिलेगा।
सोहा का कहना हैं कि "मैं इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हूँ कि मुझे 'साहिब बीवी और गुलाम' रिटर्न्स में अपने आप को साबित करने का मौका मिला। साथ ही उन्होंने कहा कि अब मुझे अच्छे किरदार निभाने के ज्यादा प्रस्ताव मिल रहे हैं।"
इन दिनों सोहा कुनाल खेमू के साथ डेटिंग कर रही हैं और जब उनसे उनकी शादी के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा की मेरे कुनाल के साथ रिलेशनशिप आप सबके सामने ही हैं आप सब से कुछ भी छिपा नहीं हैं। इसलिए इस पर चर्चा का तो कोई फायदा ही नहीं हैं। हम छोटा कुछ भी प्लान नहीं कर रहे हैं। जब ऐसा होगा तो आपको भी आमंत्रित किया जाएगा।
Wednesday, June 19, 2013 20:12 IST