अपने वक़्त के सुपर हीरो यानी शत्रुघ्न सिन्हा आज अपनी लाडली को अपने प्रोफेशन में ऐसे पैर जमाते हुए देखकर बेहद खुश हैं। उनकी ख़ुशी इस कदर हैं की वे सोनाक्षी की आने वाली फिल्म 'लुटेरा' देखने के लिए बेहद बेताब हैं।
'लूटेरा' सोनाक्षी और रणवीर सिंह की आवधिक रोमांटिक फिल्म हैं। जिसमे एक अलग किस्म की लव स्टोरी हैं।
सोनाक्षी चहकते हुए कहती हैं "कि मेरे पिता मेरी फिल्म 'लुटेरा' के प्रमोशनल ट्रेलर को देखने के बाद से ही फिल्म को देखने के लिए बहुत बेताब हैं।
शत्रुघ्न अपनी लाडली की फिल्म के लिए इतने उत्साहित हैं कि जैसे ही इसका प्रोमो टीवी पर आया तुरंत उन्होंने अपने एक परम मित्र को इसे लोड करने के लिए कहा। जब उन्होंने टीवी पर आ रहे रियलिटी शो 'इमोशनल अत्याचार'के सेट पर देखा तो वे बहतु खुश हुए।
सोनाक्षी ने बताया कि "उन्होंने कहा कि ये फिल्म वाकई अलग क़िस्म की और मनोरंजक फिल्म हैं और मैं इस फिल्म को जरुर देखना चाहूँगा।"
विक्रमादित्य मोटवानी के द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक रोमांटिक फिल्म हैं जिसमे सोनाक्षी के साथ रणवीर को कास्ट किया गया हैं।
Wednesday, June 19, 2013 20:13 IST