आशिकी -2 में श्रद्धा कपूर के अभिनय को देखकर भला ऐसा कौन होगा जो उनके साथ काम नहीं करना चाहेगा? लेकिन सबसे पहले ये मौका भुनाया हैं एकता कपूर ने। एकता आशिकी-2 में श्रद्धा के अभिनय से काफी प्रभावित हुई और उन्हें अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया। एकता अपनी आने वाली फिल्म 'विलेन' मोहित सूरी के निर्देशन में बना रही हैं।
ज्ञात हो की आशिकी-2 जैसी सफल रोमांटिक फिल्म का निर्देशन भी मोहित सूरी ने ही किया था। जिसमें श्रद्धा कपूर हीरोइन थी। यानी श्रद्धा के अभिनय से मोहित पहले से ही वाक़िफ़ थे और उन्होंने बिना विचार किये श्रद्धा का नाम फिल्म के लिए चुन लिया।
आंतरिक सूत्रों का कहना हैं कि "श्रद्धा को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कास्ट किया गया हैं। सूत्रों के अनुसार मोहित अपनी आगे आने वाली रोमांटिक थ्रिलर 'विलेन' के लिए हीरोइन की तलाश कर रहे थे। अब ऐसे में जब वे पहले ही श्रद्धा का अभिनय देख चुके हैं तो उन्हें कास्ट क्यों नहीं करते। जब मोहित ने श्रद्धा को 'विलेन' की स्क्रिप्ट सुनाई तो श्रद्धा ने इस फिल्म के लिए बिना सोचे ही हाँ कर दिया।"
'विलेन' मोहित सूरी की भट्ट कैंप से बहार निकलने के बाद पहली फिल्म होगी।
Wednesday, June 19, 2013 20:14 IST