आनंद गाँधी की आने वाली फिल्म 'शिप ऑफ थेसेउस' के लिए किरण राव एक स्पेशल स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन कर रही हैं। 'शिप ऑफ थेसेउस' की प्रस्तुत करता किरण ये आयोजन 'ये जवानी हैं दीवानी' की पूरी टीम के लिए कर रही हैं। जिसमे रणबीर और दीपिका के साथ-साथ फिल्म के निर्माता-निर्देशक और पूरे कास्ट और क्रू को बुलाया जा रहा हैं। सुनने में आया हैं कि किरण ने ये कार्यक्रम आयान मुखर्जी के आग्रह पर किया हैं।
सूत्रों के अनुसार आयान ने 'ये जवानी हैं दीवानी' की सफलता की ख़ुशी में रखी गई पार्टी में 'शिप ऑफ थेसेउस' देखने की इच्छा किरण के सामने ज़ाहिर की थी। इसीलिए किरण ने इस फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें न केवल आयान बल्कि ये जवानी हैं दीवानी की पूरी टीम को आमंत्रित किया गया हैं।
एक सूत्र का कहना हैं कि "किरण और आयान जो की आशुतोष गोवारिकर की फिल्म में एक साथ काम कर चुके हैं 'ये जवानी हैं दीवानी' की सफलता पार्टी में एक दूसरे के साथ गहन गुफ्तगू में व्यस्त थे। उसी वक़्त आयान ने किरण से उनकी फिल्म 'शिप ऑफ थेसेउस' देखने के लिए कहा था।"
Wednesday, June 19, 2013 20:16 IST