आमिर खान की आने वाली फिल्म धूम-3 की रिलीज़ तारीख को लेकर निर्माता-निर्देशक असमंजस में चल रहें हैं। पहले जहाँ कहा जा रहा था कि धूम-3 क्रिस्मस के दिन रिलीज़ होगी वही अब सुनने में आया हैं कि फिल्म की तारीख 25 से बढ़ा कर 27 दिसम्बर कर दी गई हैं।
देखा जाए तो आमिर खान की अब से पहले रिलीज़ हुए चार फिल्मों में से 3 फ़िल्में 25 दिसम्बर को ही रिलीज़ हुई हैं। अभी तक तो आमिर खान की धूम-3 को भी क्रिस्मस के दिन ही रिलीज़ किये जाने की चर्चा चल रही थी।
आमिर खान, अभिषेक बच्चन और कटरीना कैफ की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म को लेकर प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक सूत्र का तो यहाँ तक भी कहना हैं कि "शायद ये तारीख 20 दिसम्बर भी हो सकती हैं।"
व्यापार के नज़रिए से देखे तो क्रिस्मस के आस पास फिल्म को रिलीज़ करने का सबसे बड़ा कारण इस वक़्त और किसी फिल्म का रिलीज़ न होना हैं।
Wednesday, June 19, 2013 20:17 IST