आज कल रणबीर कपूर के सितारे बड़े ही बुलंद हैं, उनका भाग्य उनका पूरा साथ निभा रहा हैं। 'ये जवानी हैं दीवानी' की सफलता के बाद तो उनके फैन्स रणबीर की अभिनय क्षमता पे बेहद भरोसा करने लगे हैं। सुनने में आया हैं कि रणबीर की अगली फिल्म 'बेशर्म' के पहले पोस्टर के रिलीज़ होने के साथ ही लोगों में उनकी इस फिल्म को लेकर बेहद बेसब्री और उत्साह हैं।
'ये जवानी हैं दीवानी' से लोगों की वोट बटोरने वाले रणबीर कपूर एक बार फिर से तैयारी कर रहें हैं बॉलीवुड के फ़िल्मी परदे पे अपनी फिल्म 'बेशर्म से धूम मचाने की। अभिनव कश्यप की ये फिल्म 'बेशर्म' 2 अक्टूबर को रिलीज़ की जाएगी। बेशर्म की शूटिंग चंडीगढ़ में बड़े ज़ोर शोर से चल रही हैं।
एक सूत्र के अनुसार इस फिल्म में रणबीर कपूर पंजाबी डायलॉग बोलते हुए दिखेंगे। फिल्म में अपने किरदार को जीवंत बनाने के लिए रणबीर पंजाबी भाषा को बेहद बारीकी से सीखने में जुटे हैं और इसके लिए एक ट्यूटर भी नियुक्त गया हैं।
इस फिल्म की एक ख़ास बात ये भी होगी की फिल्म में ऋषि कपूर और नीतू सिंह भी होंगे यानी रणबीर का अपने मम्मी-पापा के साथ काम करने का सपना पूरा हो जाएगा।
Wednesday, June 19, 2013 20:18 IST