मैंने झूठ बोलना कम कर दिया हैं: श्रेयस तलपडे

Saturday, June 22, 2013 09:06 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड में अपनी ग़लती को न मानने का बहुत पुराना चलन हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं कि इंडस्ट्री में ऐसे लोग नहीं हैं जो अपनी ग़लती को ईमानदारी से स्वीकार कर लेते हैं। श्रेयस तलपडे भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं जो अपनी ग़लती को सबके सामने मानने से घबराते नहीं हैं।

ये तो सभी को पता हैं कि श्रेयस कुछ दिनों के लिए फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया से दूर हो गए थे। ऐसा हुआ था उनकी फिल्म 'जोकर' और 'कमाल धमाल मलमाल' के फ़्लॉप होने के बाद। इन फिल्मों के बाद श्रेयस ने कुछ दिनों के लिए इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी।

श्रेयस इस सच को बड़ी ईमानदारी से स्वीकार करते हैं। वे कहते हैं कि मैं अपनी फिल्मों की असफलता से परेशान होकर ही अपने आप को वक़्त देने के लिए कुछ समय के लिए ख़बरों से दूर हुआ था।

श्रेयस कहते हैं "मैंने झूठ बोलना कम कर दिया हैं। मुझे याद हैं कि मेरी अंतिम फिल्मों के लिए क्या प्रतिक्रिया हुई थी। मेरे साथ कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था। ये वक़्त मेरे लिए सोचने और समझने के लिए अपने आप को वक़्त देने का था। मुझे जरुरत थी ये सोचने की, कि मेरे काम में कहाँ क्या कमी हैं। इसका सबसे सही तरीका यही था कि मैं कुछ दिनों के लिए फिल्मों से दूर हों जाऊ।"

अब तक श्रेयस के मीडिया से दूर होने को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। प्रश्न उठ रहे थे की श्रेयस कहा चले गए?

इस बीच श्रेयस अपने बारे में विचार मंथन में व्यस्त थे। वे अपने विचारों को एक कागज़ पर लिख रहे थे। श्रेयस इन विचारों को किसी लेखक के साथ मिलकर विकसित करना चाहते थे। श्रेयस कहते हैं कि मैं एक अभिनेता हूँ तो में केवल विचारों को लेकर चर्चा कर सकता हूँ, कहानी को लेकर चर्चा कर सकता हूँ।

इस दौरान श्रेयस इंडस्ट्री से तो दूर रहे, पर उन्होंने गुपचुप तरीके से अपनी एक फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली हैं। वे कहते हैं कि मैंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली हैं। इस फिल्म को श्रेयस ने अजित सिन्हा के साथ पूरा किया हैं जिसमे मंजरी फैंडीस श्रेयस की सह-अभिनेत्री हैं। ये फिल्म एक आम आदमी के संघर्ष की कहानी हैं। इसके अलावा श्रेयस अब सनी देओल के साथ भी एक फिल्म में दिखेंगे।

ये भी सुनने में आया हैं कि अब उनकी साई कबीर द्वारा निर्देशित फिल्म जिसमे तनिषा मुखर्जी और सोहा अली खान सह-अभिनेत्री थी, उस फिल्म को रोक दिया गया हैं। श्रेयस कहते हैं कि अब इस फिल्म पर काम नहीं किया जाएगा। मैं इस फिल्म में साई के साथ अपनी दोस्ती की वजह से था।

श्रेयस कहते हैं कि मैं इस फिल्म की स्क्रिप्ट में नहीं था। बल्कि मैं इस फिल्म को किसी भी प्रकार के फायदे के लिए नहीं कर रहा था। साई ने जब इस फिल्म की कहानी मुझे सुनाई थी मैंने तभी इस फिल्म के लिए मन कर दिया था। हालांकि हमने इस फिल्म की पेरिस में कुछ शूटिंग भी की थी। लेकिन कुछ कारणों से ये प्रोजेक्ट समस्याओं में आ गया। हालांकि मैंने और सोहा ने फिल्म को ट्रैक पर लाने की कोशिश भी की पर कुछ भी ठीक नहीं हुआ।
अनुपमा और राही के सामने आई प्रेम के परिवार की सच्चाई! शिवम खजूरिया ने स्टार प्लस के शो में आने वाले बड़े ट्विस्ट के बारे में किया खुलासा!

स्टार प्लस का फेमस शो अनुपमा लोगों का दिल जीतना जारी रखे हुए है। इसकी इमोशनल कहानी, फैमिली ड्रामा और दमदार

Thursday, January 16, 2025
दिलजीत दोसांझ ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पंजाब 95' की कुछ तस्वीरें फैन्स के साथ की साँझा!

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ, जो वर्तमान में अपने विश्वव्यापी सफल दिल-लुमिनाती टूर के साथ धूम मचा रहे हैं, ने

Thursday, January 16, 2025
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' के लिए एक आई एक और नई चुनौती!

कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित निर्देशित फिल्म इमरजेंसी, जो पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन और

Wednesday, January 15, 2025
सारा अली खान ने 'स्काई फोर्स' में खुद को अपनी भूमिका में कैसे मगन किया!

सारा अली खान बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक युद्ध ड्रामा, स्काई फोर्स में अपनी भूमिका के साथ एक बार फिर दर्शकों को लुभाने के लिए

Wednesday, January 15, 2025
ख़ुशी कपूर ने 'लवयापा' में 8 मिनट के मोनोलॉग से बिखेरा जलवा!

ख़ुशी कपूर अपनी आने वाली फ़िल्म लवयापा में दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं, जिसमें उन्होंने आठ मिनट का एक

Wednesday, January 15, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT