लिंग जांच की चर्चा के बाद इस मुद्दे पर 'इंडियन मेडिकल एसोसिएशन' (आइएमए) भी सतर्क हो गई हैं। आइएमए ने शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए कहा हैं कि आइएमए जन्म पूर्व लिंग जांच के पूरी तरह से खिलाफ हैं।
संस्था का कहना हैं कि "शाहरुख खान को लोग बेहद पसंद करते हैं। वो आज के युवाओं के रोल मॉडल हैं उनसे लोग ऐसी उम्मीद नहीं करते। इसलिए उन्हें गैर क़ानूनी काम करने से बचना चाहिए।"
खबर है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मुंबई की पीएनडीटी टीम को लिख कर भेजा है की सरोगेट मदर के बच्चे के लिंग का परीक्षण कराने वाले माता-पिता और डॉक्टर दोनों के खिलाफ केस किया जाए।
इस आरोप पर अभी तक शाहरुख खान की तरफ से कोई भी सफाई पेश नहीं हुई है खबर के अनुसार शाहरुख खान अभी देश से बाहर हैं और वापस आने पर इस मसले पर उनकी तरफ से सफाई पेश हो सकती है।