सोनम कपूर में रोने की प्रतिभा कूट कूट के भरी हैं। उनमें रोने की ऐसी अदभुत क्षमता हैं कि जहाँ चाहे जब चाहे बेहद स्वाभाविक तरीके से रो सकती हैं। यहाँ तक की सोनम फिल्मों में भी बिना ग्लिसरीन के ही रोती हैं।
सुनने में आया हैं कि 'भाग मिल्खा भाग' के प्रोमोज़ और संगीत उदघाटन के मौके पर भी सोनम रोने लगी थी।
बुधवार को फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' प्रदर्शित किया गया।
अपनी तारीफ़ फरमाते हुए सोनम कहती हैं "कि एक कलाकार फिल्म में जितना खून पसीना बहाते हैं वो प्रोमोज़ में दिख ही जाता हैं। मैंने इस फिल्म में बहुत मेहनत की हैं मैं इसीलिए रो रही थी।
'भाग मिल्खा भाग' राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म हैं जिसे दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर फिल्माया गया हैं। फिल्म में मुख्य किरदार में फरहान अख्तर और सोनम कपूर हैं। फिल्म 2 जुलाई को रिलीज़ होनी हैं।
Saturday, June 22, 2013 09:14 IST