सोनम की आँखों में आँसू

Saturday, June 22, 2013 09:14 IST
By Santa Banta News Network
सोनम कपूर में रोने की प्रतिभा कूट कूट के भरी हैं। उनमें रोने की ऐसी अदभुत क्षमता हैं कि जहाँ चाहे जब चाहे बेहद स्वाभाविक तरीके से रो सकती हैं। यहाँ तक की सोनम फिल्मों में भी बिना ग्लिसरीन के ही रोती हैं।

सुनने में आया हैं कि 'भाग मिल्खा भाग' के प्रोमोज़ और संगीत उदघाटन के मौके पर भी सोनम रोने लगी थी।

बुधवार को फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' प्रदर्शित किया गया। अपनी तारीफ़ फरमाते हुए सोनम कहती हैं "कि एक कलाकार फिल्म में जितना खून पसीना बहाते हैं वो प्रोमोज़ में दिख ही जाता हैं। मैंने इस फिल्म में बहुत मेहनत की हैं मैं इसीलिए रो रही थी।

'भाग मिल्खा भाग' राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म हैं जिसे दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर फिल्माया गया हैं। फिल्म में मुख्य किरदार में फरहान अख्तर और सोनम कपूर हैं। फिल्म 2 जुलाई को रिलीज़ होनी हैं।
'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर: अजय देवगन एक्शन से भरपूर पंजाबी स्वैग के साथ हंसी के दंगल में लौटे!

फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार 2' के दूसरे धमाकेदार ट्रेलर में अजय देवगन जस्सी, यानी शोरगुल वाले और प्यारे सरदार के रूप

Tuesday, July 22, 2025
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इस वजह से 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की शूटिंग बीच में ही छोड़ी!

अभिनेता-राजनेता जोड़ी ने नेटफ्लिक्स कॉमेडी सेट अचानक छोड़ा, जल्द ही शूटिंग फिर से शुरू करेंगे

Monday, July 21, 2025
मोहित सूरी ने याद किया कि वरिष्ठ फिल्म निर्माताओं ने कहा था कि 'सैय्यारा' पैसे की बर्बादी होगी!

हाल ही में रिलीज़ हुई रोमांटिक ड्रामा "सैय्यारा" सुर्खियाँ बटोर रही है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म से अहान पांडे

Monday, July 21, 2025
'हंटर 2' ट्रेलर: ओवर लोडिड एक्शन, भरपूर इमोशन और ज़बरदस्त कॉमेडी का मिश्रण!

अमेज़न की मुफ़्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़न एमएक्स प्लेयर ने हंटर सीज़न 2 - टूटेगा नहीं तोड़ेगा का आधिकारिक ट्रेलर

Monday, July 21, 2025
सिद्धांत चतुवेर्दी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से प्रीत रे सॉंग रिलीज़, फैन्स में दिखी उत्सुकता!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 11 जुलाई को रिलीज़ हो गया था और इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। सिद्धांत

Monday, July 21, 2025