'वन्स अपोन ए टाइम इन मुम्बई' के बाद अब फिल्म का सिक्वल भी आ गया हैं। जिसमें अजय देवगन और इमरान हाश्मी की जगह अक्षय कुमार और इमरान खान को कास्ट किया गया हैं। वहीं अगर सोनाक्षी की बात की जाए तो वह एक दम नए किरदार में होंगी। 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली ये फिल्म एक प्रेम-त्रिकोण फिल्म हैं।
'वन्स अपॉन'-2 पहली फिल्म से बिलकुल अलग हैं। ये फिल्म एक त्रिकोणीय नोवेल 'द गॉडफ़ादर' से प्रेरित हैं। लुथरिया कहते हैं कि ये मेरे लिए एक मजेदार प्रयोग हैं। जिसमें मैंने इमरान हाश्मी की जगह अक्षय को कास्ट किया हैं क्योंकि इसमें पुराने अभिनेता की आवश्यकता थी। निर्देशक इस बात को मानते हैं कि ये प्रयोग करना उनके लिए इतना आसान नही था। लेकिन ये प्रयोग बेहद ही फ़ायदेमंद साबित होगा।
लुथरिया ने पहले ही मना कर दिया था कि फिल्म इब्राहिम और छोटा शकील से प्रेरित हैं। वह कहते हैं कि मैंने इस फिल्म में भी शोएब के किरदार के लिए पुराने शोएब को ही बरकरार रखा हैं।
शोएब बेहद बुरा आदमी हैं, तेज़ तर्रार हैं और साथ ही रहस्य पूर्ण भी हैं। मैंने ही इस किरदार की व्याख्या को अक्षय के ऊपर छोड़ दिया था। इस बार फिल्म में शोएब के समीकरण बदल गए हैं, जहां पहले वह आश्रित था अब की बार वह एक संरक्षक बन गया हैं।
पहली फिल्म में जहां दो सरगनाओ के बीच ताकत को लेकर संघर्ष था वहीं अब दो सरगनाओं के बीच एक खूबसूरत महिला आ गई हैं।
लुथरिया कहते हैं कि इस दफा में दो सरगानाओ के बीच एक प्रेम खानी को स्थापित कर रहा हूँ।
इस फिल्म के लिए ऑडियंस का ख़याल मुझे 'डर्टी पिक्चर' के फ़ीमेल वफादार ऑडियंस को देखकर आया। जिन्हें में दोबारा से एक प्रेम-त्रिकोणीय कहानी से जोड़ना चाहता हूँ।
लुथरिया कहते हैं कि ये किरदार अक्षय को उनकी अब तक की फ़िल्मी भूमिका से बाहर निकाल कर ले आएगा। ये बेहद ही बुरा चरित्र होगा। लेकिन अक्षय इससे खुश हैं।
निर्देशक कहते हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान कहीं-कहीं अक्षय अपनी भूमका से फिसला जाते थे। लेकिन हमने इस पर तुरंत कार्यवाही की।
इस फिल्म के लिए और अपने इस किरदार के लिए अक्षय बेहद खुश और उत्सुक थे, क्योंकि वे इस से पहली फिल्म के बड़े फैन हैं। वाकई अक्षय एक बेहद खुले और परेशानी मुक्त व्यक्ति हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले हम अक्षय से कई बार मिले ताकि में उनकी फिल्म को लेकर बैचनी को परख सकूँ। साथ हैं मैं वह चीजें भी देखना चाहता था जो मुझे अक्षय में बदलनी थी। हमें फिल्म की मांग के अनुसार उनके हेयर कट और पोशाक को लेकर बेहद कठोर दिनचर्या पर रखा। अक्षय ने भी इस बेहद गंभीरता से लिया और अपना काफी वक़्त और उर्जा दी।
अक्षय ही नहीं इस प्रक्रिया से इमरान खान को भी गुज़ारना पड़ा। दरअसल इमरान खान की रोमांटिक छवि को एक गंभीर किरदार में तब्दील किया गया। लुथरिया कहते हैं कि उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया हैं। आगे वह कहते हैं कि इमरान में ऐसा कुछ आकर्षक हैं जो हमारी फिल्म के किरदार से मेल खाता हैं। इमरान ने बेहद शानदार काम किया हैं। साथ ही निर्देशक कहते हैं कि इमरान इस फिल्म के 'सरप्राइज़ पैकेज' हैं।
फिल्म के ट्रेलर के बारे में बात करते हुए लुथरिया कहते हैं कि ये एक संयोग ही था कि जब फिल्म का प्रोमो आया जिसमें सोहेब क्रिकेट के मैदान में उतरता हैं। उसी वक़्त 'मैच फिक्सिंग' का मुद्दा भी चर्चा में था। वैसे हमने ये सीन पिछले साल ही शूटिंग कर लिया था। 'मैच फ़िक्सिंग' का ये मुद्दा हमारी फिल्म के सीन से मेल खाता था।
Wednesday, June 26, 2013 18:41 IST