Bollywood News


सलमान अपने फैसले खुद लेते हैं

सलमान अपने फैसले खुद लेते हैं
फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल अभिनेता सलमान खान ने इस साल अपने करियर की सिल्वर जुबली पूरी कर ली हैं। सलमान के भाई अरबाज़ का कहना हैं कि सलमान ने अपने करियर को खुद अपने फ़ैसलों से चमकाया हैं। उन्होंने अपने करियर के निर्णय खुद अपनी मर्ज़ी से लिए।

एक इवेंट में मौजूद अरबाज ने सलमान के बारे में अपने विचार साझा किये करते हुए कहते हैं कि वह अपनी मर्ज़ी के मालिक खुद हैं और वह अपने करियर के बारे में भी फैसले खुद ही लेते हैं।

अरबाज कहते हैं "आप जितने भी निर्णय लेते हैं, हो सकता हैं उनमें से ज्यादातर सही हो लेकिन कभी-कभी आप ऐसे निर्णय भी ले लेते हैं जो गलत निकल जाते हैं। लेकिन वो इतने मायने नहीं रखते। यानी अगर आपकी कई फिल्मों में से अगर एक दो फिल्म नहीं चलती तो वो मायने नहीं रखती। आपकी वो फ़िल्मे आपके जीवन में मायने रखती हैं जो सफल होती हैं।"

सलमान के करियर के बारे बात करते हुए अरबाज़ कहते हैं "अगर आप सलमान के करियर पर नज़र डाले तो आप पायेंगे कि उसकी ज्यादातर फ़िल्में सफल रही हैं। इसी के कारण आज उसकी इंडस्ट्री में एक अच्छी स्थिति हैं।"

सलमान ने अपने करियर की शुरुआत 1988 से 'बीवी हो तो ऐसी' से शुरुआत की थी। इसके बाद सलमान ने 1989 में अपनी अब तक की सब से यादगार फिल्म 'मैंने प्यार किया दी थी' इसके बाद तो सलमान ने 'हम आपके हैं कौन', 'जुड़वां' 'कारन अर्जुन', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'बीवी नंबर वन' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी सफल फिल्मों की झड़ी लगा के बॉलीवुड के चहेते कलाकार बन गये थे।

हाल ही में भी उन्होंने पांच बेक-टू-बेक ब्लकबस्टर-'दबंग', 'रेडी', 'बॉडीगार्ड', 'एक था टाइगर' और 'दबंग-2' से फिल्म इंडस्ट्री में तह लका मचाया था।

End of content

No more pages to load