Bollywood News


मां मेरे काम में कभी दखल नहीं देतीं : सोनाक्षी

मां मेरे काम में कभी दखल नहीं देतीं : सोनाक्षी
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने इस बात का खंडन किया है कि उनकी मां पूनम सिन्हा आने वाली फिल्म 'लुटेरा' में सहकलाकार रणवीर सिंह के साथ उनके अंतरंग दृश्यों को लेकर उलझन में थीं। सोमवार को कैफे कॉफी डे में 'लुटेरा' प्रचार करने आयीं 25 वर्षीय सोनाक्षी ने कहा, "ये बातें पूरी तरह से बकवास है।

मां जानती हैं कि मेरा काम किस तरह का है और यहां क्या क्या होता है, इसलिए वो मेरे काम में दखल नहीं देंगी और मैं खुद भी ऐसा कोई काम नहीं करूंगी जिससे मेरे अभिभावकों को शर्मिदगी उठानी पड़े।"

विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित 'लुटेरा' शुक्रवार को सिनेमाघरों में आ रही है।

End of content

No more pages to load