फिल्मकार अनिल शर्मा का कहना है कि वह सन्नी देओल के साथ 'सिंह साहब दी ग्रेट' (एसएसटीजी) फिल्म के आखिरी एक्शन दृश्य की शूटिंग के लिए बिल्कुल तैयार हैं। उन्होंने आईएएनएस से कहा, "सन्नी का एक्शन दृश्य शूट करना बाकी रह गया है। इसके आखिरी चरण की शूटिग मुम्बई में होगी जो 22 जुलाई तक पूरी हो जाएगी। यह सन्नी का असाधारण एक्शन दृश्य होगा।"
उन्होंने बताया, "फिल्म बेहद अच्छी बनी है और हम इसे इस दशहरा के दिन प्रदर्शित करेंगे।"
अनिल लम्बी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं और उनका कहना है कि ज्यादातर सफल फिल्में लम्बी ही होती हैं।
उन्होंने कहा, "अगर कोई फिल्म दर्शकों को तीन घंटे तक बांधे रख सकती है तब यह सफल है। अगर आप इतिहास में जाएं, 'मुगल-ए-आजम' और 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' सहित सभी लम्बी फिल्में सफल साबित हुई हैं।"
'सिंह साहब दी ग्रेट' में सन्नी की नायिका उर्वशी राउतेला हैं।

Friday, July 05, 2013 16:31 IST