भले ही सलमान खान खुद हमेशा विवादों में घिरे रहते हो लेकिन दूसरों की सहायता करने और उन्हें सलाह देने से कभी भी पीछे नहीं हटते। सुनने में आया हैं कि आज कल वह सूरज पंचोली के लिए एक सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं।
चर्चा हैं कि सूरज के जेल से जमानत पर घर आने के बाद सूरज को किसी सलाहकार की जरुरत थी।
ऐसे में वह तुरंत सलमान से मिलने हैदराबाद निकल गए। सूरज से मिलकर सलमान ने उसे जिंदगी में एक नई शुरुआत करने की सलाह दी। उस वक़्त आदित्य पंचोली भी हैदराबाद में ही थे लेकिन उन दोनों की बातचीत के दौरान वह सलमान और सूरज के साथ नहीं थे।
सूत्र बताते हैं "वहां उस वक़्त आदित्य मौजूद नहीं थे जब सलमान सूरज से मिले। ये दोनों सुबह के तीन बजे तक साथ बैठे बातें करते रहे। सलमान ने सूरज को बताया कि हमे कैसे जीवन के प्रत्येक अनुभव से सीखना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। हैदराबाद से बोलते हुए उन्होंने बताया कि हालांकि सूरज अभी थोड़ा चुप हैं। लेकिन अब वह अच्छा महसूस कर रहा हैं।

Monday, July 08, 2013 17:55 IST