सुधीर मिश्रा ने बुधवार को फिल्म के विशेष प्रदर्शन पर कहा, "हर फिल्म का अपना एक अलग स्थान होता है। 'भाग मिल्खा भाग' एक बेहतरीन फिल्म है। राकेश ने उम्दा फिल्म बनाई है, फरहान ने बेहतरीन अभिनय किया है और मुझे यह फिल्म बेहद पसंद आई। उम्मीद है बॉक्सऑफिस पर सबकुछ बढ़िया होगा।"
उन्होंने कहा, "यदि एक साथ दो फिल्में प्रदर्शित होती हैं, तो दोनों की अपनी अपनी जगह तय होती है। दोनों ही फिल्मों को देखने दर्शक आएंगे, लेकिन 'भाग मिल्खा..' के साथ फिल्म का प्रदर्शन करना एक साहसिक कदम है।"
'भाग मिल्खा..' जहां 'फ्लाइंग सिख' कहे जाने वाले भारतीय धावक मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी है, वहीं 'सिक्सटीन' आज कल किशोरों के समय से पहले बड़े होने के बारे में है। दूसरी तरफ अनुराग कश्यप की 'शार्ट्स' पांच नवोदित निर्देशकों की पांच लघु फिल्मों का संग्रह है।