Bollywood News


यश चोपड़ा का सपना हुआ पूरा

यश चोपड़ा का सपना हुआ पूरा
यश चोपड़ा तो पिछले साल इस दुनिया से चले गए थे लेकिन उनका एक सपना इस दुनिया में रह गया था। वह था जयपुर के 'राज मंदिर' मूवी हॉल में शूट करना। उनके जीते जी तो ये संभव नहीं हो सका था लेकिन अब उनकी टीम ने यश का ये सपना पूरा कर दिया हैं फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' को 'राज मंदिर' में शूट करके।

परिणिति चोपड़ा, शुशांत सिंह राजपूत और वाणी कपूर अभिनीत फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' की शूटिंग जयपुर में चल रही हैं। जहाँ हॉल के लिए बेहद सख़्त नियम हैं कि वहां किसी को शूट करने की इजाज़त नहीं दी जाए। लेकिन 'शुद्ध देसी रोमांस' के लिए पहली बार इस नियम को तोड़ दिया गया।

एक सूत्र के अनुसार, "थिएटर जोड़ों के बीच भी बहुत लोकप्रिय है। पहले जब टीम जयपुर गई और उन्होंने वहां कुछ रोमांटिक सीन्स को शूट करने की बात कही तो उन्हें ये जानकर बेहद दुःख हुआ कि हॉल का मालिक यहाँ शूट करने देने के लिए तैयार नहीं था। लेकिन बाद में चोपड़ा की अधूरी इच्छा को देखते हुए फिल्म की टीम को हरी झंडी मिल ही गई।"

जयपुर का मूवी हॉल 'राज मंदिर' जिसे कितनी ही हिंदी फिल्मों के प्रीमियर में देखा गया हैं। इसे 'प्राइड ऑफ़ एशिया' भी कहा जाता हैं। डब्ल्यूएम नामजोशी द्वारा डिज़ायन किये गए इस हॉल को 1 जून, 1976 को फिल्म चरस के दौरान खोल गया था।

End of content

No more pages to load