अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि उनकी अगली फिल्म 'मद्रास कैफे' में वह वैसी भूमिका करते नजर आएंगे जिस तरह की भूमिकाएं वह बॉलीवुड में करना चाहते हैं। जॉन इस फिल्म के निर्माण की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। सुजीत सरकार निर्देशित यह एक रोमांचक फिल्म मानी जा रही है। उन्होंने इससे पहले जॉन की फिल्म 'विकी डोनर' का भी निर्देशन किया था।
जॉन ने गुरुवार को ट्विटर पर जानकारी दी, "यह वास्तव में वह दिखाएगा जिसके लिए मैं सिनेमा जगत में हूं। मैं ऐसी फिल्म का निर्माण करना चाहता हूं जिसकी कहानी विश्वसनीय हो और 'मद्रास कैफे' ऐसी ही है।"
फिल्म की नायिका नरगिस फाकरी हैं। 'मद्रास कैफे' की पहली झलकी जारी की गई है जिसमें जॉन एक रिवाल्वर के साथ बेहद कठोर लग रहे हैं और नरगिस गम्भीर मुद्रा में नजर आ रही हैं।

Thursday, July 11, 2013 18:50 IST