करीना का निक नेम यानी 'बेबो' विदेशी कम्पनी को इतना पसंद आया हैं कि वह अब करीना के 'बेबो' नाम के अंतर्गत सिग्नेचर डेनिम लाइन को डिजाईन करेंगी।
अपनी बिंदास और फैशनबल लुक से फैशन की दुनिया में नए-नए अध्याय जोड़ देती हैं करीना। पहले भी करीना अपने आप को जीरों साइज़ कर के जीरो साइज़ जैसा सिंबल गढ़ दिया था।
बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर अपने आपको जब और जिस चाहे सांचे में ढाल सकती हैं। वह जिस भी तरह से खुद को ड्रेस अप करती हैं, उनका वहीं लुक हिट हो जाता हैं। जब करीना ने अपने आपको जीरों साइज़ बनाया था तो वह हॉट केक की तरह फेमस हुई थी।
अपने एक बयान में एक सूत्र ने कहा, "करीना यानी बेबो जिस भी फैशन ब्रांड को प्रस्तुत करती हैं वह सफलता की गारंटी बन जाता हैं। करीना जब भी अपने एक अलग अंदाज़ में ड्रेस अप होती हैं तो वह एक इंटरनेशनल अपील देती हैं। करीना का ये ही बेहतरीन लुक और अदा हैं जिसके कारण विदेशी ब्रांड उन्हें अपने प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाना चाहता हैं।"
एक सूत्र कहते हैं "करीना जो एक बार ज़ीरो साइज़ के लिए पूरी चर्चा में रह चुकी हैं। उनके बारे में ब्रांड मालिकों को पूरा भरोसा हैं कि दर्शकों की निगाहें इस विज्ञापन पर ठहर जायेगी।"

Thursday, July 11, 2013 18:51 IST