अभिनेत्री दिव्या दत्ता फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' की अपनी छोटी लेकिन सशक्त भूमिका से काफी सराहना पा रही है। फिल्म को देखने के दौरान दिव्या की आंखें भर आईं और उनके मुताबिक, इस फिल्म का हिस्सा बन उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।
राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित इस फिल्म में फरहान अख्तर एथलीट मिल्खा सिंह का किरदार कर रहे हैं और दिव्या उनकी बड़ी बहन की भूमिका में हैं।
दिव्या ने बुधवार को फिल्म के विशेष प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर लिखा, "'भाग मिल्खा भाग' देख कर लौटी हूं। इस बात से बेहद गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं इस खूबसूरत फिल्म का अभिन्न हिस्सा हूं।"
उन्होंने आगे लिखा, " प्रेरणादायी फिल्म बनाने के लिए राकेश के प्रति आभार प्रकट करती हूं और फरहान कुछ अलग तरह के अभिनेता है। खुद की फिल्म को देख कर हंसना, मुस्कराना और रोना अद्भुत है। यह मेरे लिए बेहद खास है।"
फिल्म का प्रदर्शन शुक्रवार को हो रहा है।
'भाग मिल्खा भाग' का हिस्सा बन खुश हैं दिव्या
Thursday, July 11, 2013 18:53 IST


