शॉर्ट्स एक हार्ड - हिटिंग कहानी है: हुमा

Thursday, July 11, 2013 19:00 IST
By Santa Banta News Network
फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर -२ से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने एक साल के भीतर ही बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ी है ... 12 जुलाई को रिलीज करने होने जा रही अनुराग कश्यप प्रोडक्शन और 'तुमभी' निर्मित फिल्म शॉर्ट्स में हुमा महत्वपूर्ण किरदार में नज़र आयेंगी , फिल्म और किरदार को लेकर हुमा से खास बात -चीत ..

शॉर्ट्स की प्लानिंग कैसे हुई ?
शॉर्ट्स का प्लान गैंग्स ऑफ़ वासेपुर की शूटिंग के दौरान हुआ था... GOW की शूटिंग के दौरान निर्देशक श्लोक शर्मा ने मुलाकात की... और स्टोरी सुनायी ...मुझे स्टोरी काफी पसंद आयी और मैं फिल्म करने के लिए तैयार हो गयी।

शॉर्ट्स से बॉक्स ऑफिस उम्मीद क्या है?
हमने बॉक्स ऑफिस के लिए शॉर्ट्स नहीं किया है. इन नए निर्देशकों, नयी प्रतिभा हैं. और हम भी नए जमाने के हैं. तो हमें कुछ नया करना था, वास्तव में, शॉर्ट्स की फिल्मों की सबसे अधिक पुरस्कार मिला है. मुझे भी एक पुरस्कार मिला है, श्लोक भी एक पुरस्कार मिला है। फिल्म की अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसा हो रही है।

शॉर्ट्स पर आपके विचार क्या हैं ?
शॉर्ट्स के पीछे विचार, चीजों को देखने का एक दिलचस्प तरीका है जो अभिनेताओं, निर्देशकों और लेखकों की एक नई नस्ल पैदा करने के लिए है।

लघु फिल्म और फीचर फिल्म के बीच अंतर क्या है?
दरअसल छोटी फिल्मों में आपको बहुत कुछ बहुत कम टाइम में कहना होता है. तो यहाँ फिल्म करने में दबाव का भी होता है। आप एक पूरी कहानी को और एक चरित्र की यात्रा बताने और लोगों तक ले जाने के लिए आपके पास 10-15 मिनट होते है। और ये यह काफी बड़ी चुनौती होती है।

क्या आप को है कि शॉर्ट्स की टीम उद्देश्य पूरा होगा ?
यह एक शुरुआत है और यह एक अच्छी शुरुआत है. शॉर्ट्स के निर्देशकों में से कुछ अपने फीचर फिल्मों पर काम कर रहे हैं. उम्मीद है आने वाले कुछ समय में उन्हें देखा जाएगा. उम्मीद है कि शॉर्ट्स उन सभी को भविष्य में अपने स्वयं की फीचर की दिशा में अच्छा कदम होगा।

शॉर्ट्स में आपके चरित्र के बारे में कुछ दिलचस्प बात ?
एक: ये एक हार्ड - हिटिंग कहानी है, श्लोक मुझे मेकअप के बिना चाहते थे, तो मैंने मैं शॉर्ट्स में सुजाता के चरित्र के लिए डी -ग्लैमर जाने का फैसला किया।

शॉर्ट्स के दौरान कोई यादगार अनुभव?
एक: (मुस्कान) हमें एक दिन के लिए पुणे में शूट करना था. मैं पहियों के पीछे बैठ गयी और मैंने पूरी टीम को ड्राइव किया , वैसे भी मुझे हाई-वे पर ड्राइविंग करना लगता है। रस्ते में हो रही बारिश ने इस अनुभव को और भी यादगार बना दिया।
न्यू ईयर 2025 में रिलीज़ होने वाली धमाकेदार मच अवेटेड फ़िल्में!

बीता साल 2024 मनोरंजन जगत के लिए कुछ खास नही रहा है| परन्तु न्यू ईयर 2025 में आपको शानदार कंटेंट बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाला है| आज हम आपके साथ ऐसी ही कुछ मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट शेयर करने वाले हैं

Saturday, January 04, 2025
मैडॉक फिल्म्स ने किया 2025 से 2028 तक के बहुप्रतीक्षित धांसू प्रोजेक्ट्स का ऐलान!

कुछ समय पहले लोकप्रिय फिल्म निर्माता दिनेश विजन के मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स प्रोडक्शन हाउस ने एक या दो नही पूरी आठ बहुप्रतीक्षित धांसू फिल्मों की लिस्ट फैन्स के साथ सोश्ल मीडिया पर शेयर कर दी

Friday, January 03, 2025
शाहिद कपूर स्टारर 'देवा' फिल्म के धांसू पोस्टर ने किया फैन्स के अंदर रोमांच पैदा!

शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म देवा के आधिकारिक मोशन पोस्टर के रिलीज़ होने के साथ ही इसे लेकर उत्साह नए स्तर पर पहुंच गया है। बुधवार को रिलीज़ हुए इस पोस्टर में शाहिद के एक पुलिस वाले के किरदार की झलक

Friday, January 03, 2025
करीना कपूर ने शानदार सेल्फी और परिवार के साथ बिताए पलों की यादों में किया 2024 का समापन!

जैसे-जैसे साल खत्म हो रहा है, बॉलीवुड की पसंदीदा दिवा करीना कपूर अपनी जीवंत शख्सियत और अविस्मरणीय तस्वीरों से

Tuesday, December 31, 2024
स्टार प्लस पर आज रात 7:30 बजे, 24वें ITA अवॉर्ड्स में बिखरेगा जबरदस्त मनोरंजन!

आज रात तैयार हो जाइए एक धमाकेदार और ग्लैमरस इवनिंग के लिए, क्योंकि आ रहा है 24वां इंडियन टेलीविजन एकेडमी

Tuesday, December 31, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT