अभय देओल हास्य एवं रुमानियत पर आधारित फिल्म 'वन बाइ टू' से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं और उनका कहना है कि यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला नहीं है। साल 2005 में फिल्म 'सोचा ना था' से करियर की शुरुआत करने वाले अभय (37) ने 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड', 'एक चालीस की लास्ट लोकल', 'मनोरमा सिक्स फिट अंडर', 'ओए लकी लकी ओए', 'देव डी' और 'चक्रव्यूह' जैसी फिल्में की हैं।
आठ साल के अनुभव के बाद वह फिल्म निर्माण के व्यवसाय में कदम रख रहे हैं।
मर्सिडिज बेंज की नई श्रंखला की कार जारी करने के दौरान उन्होंने गुरुवार को कहा, "अगर मैं यह सोचता कि यह फैसला मैं अपने करियर में बहुत पहले ले रहा हूं तो मैं एक निर्माता नहीं बन पाता। यह आप तब जान जाएंगो जब फिल्म प्रदर्शित होगी।"
देविका भगत निर्देशित इस फिल्म में अभय अपनी महिला मित्र प्रीति देसाई के साथ नजर आएंगे।
अभय की आखिरी प्रदर्शित फिल्म 'रांझणा' थी, जिसमें सोनम कपूर और धनुष मुख्य भूमिका में थे।
Friday, July 12, 2013 16:19 IST