क्रिस्चन लुबोटिन वहीं शू-डिज़ाइनर हैं जिन्होंने प्रियंका के पहली एलबम के दौरान उनके जूतों को डिज़ायन किया था। जिन्हें बाद में प्रियंका के के फ़ैन ने नीलामी में ख़रीद कर बाद में उन्हें ही तोहफा में दे दिया था। उन्होंने ही प्रियंका की नई एलबम के दौरान भी उनके लिए जूते डिजाईन किये हैं।
प्रियंका कहती हैं, "मैं क्रिस्चन की बहुत प्रशंशा करती हूँ। हमने सबसे पहले उनसे मार्राकेश फिल्म समारो में मिले थे। वह बहुत प्रतिभावान और मजाकिया हैं। मेर पास उनके बहुत सारे डिजाइनस में से एक जूतों का जोड़ा हैं और वह मुझे बेहद प्यारा हैं। क्रिस्चियन जानते हैं कि पार्टी कैसे करनी हैं। जब हम साथ होते हैं तो बहुत सारा हंसी मज़ाक और पागलपन होता हैं। "
Friday, July 12, 2013 16:22 IST