हुमा ने बुधवार को अपनी फिल्म के शॉर्ट्स की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर कहा, "जब हम अपने छोटे-छोटे प्रयासों को फलित होते हुए देखते हैं तो हमे बेहद ख़ुशी और गर्व होता हैं। यानी जब हम बेहद कम लागत में एक जुनून और प्यार के साथ फिल्म बनाते हैं और फिर उस फिल्म के लिए बड़े पर्दे पर तालियों की गड़गड़ाहट सुनते हैं तो बहुत अच्छा लगता हैं।
हुमा जो फिल्म के बहुत सारे कलाकारों के बीच में से एक हैं, को लगता हैं कि नए निर्देशक उनकी फिल्मों के माध्यम से इंडस्ट्री में एक छाप छोड़ने में कामयाब होंगे।
हुमा कहती हैं, "मुझे अपने दोस्तों और निर्देशकों पर गर्व महसूस होता हैं, जो एक साथ आए और ऐसी फ़िल्में बनाई। ये नई आवाज़े हैं नए निर्देशक हैं। मुझे लगता हैं कि आने वाले कुछ सालों में वे सभी अपनी फिल्मों के माध्यम से इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण छाप छोड़ने वाले हैं।"
'शॉर्ट्स' में छोटी-छोटी पांच कहानियां हैं जिन्हें नीरज गाहेवान, श्लोक शर्मा, सिद्धार्थ गुप्ता, अनिर्बन रॉय, और रोहीत पाण्डेय ने निर्देशित किया हैं। साथ ही फिल्म को गुनीत मोंगा और अनुराग कश्यप के सह-निर्देशन में बनाया गया हैं।
पांच छोटी कहानियों 'सुजाता', 'ऐपलोग', 'औडासिटी', 'महफुज' और 'शोर' वाली ये फिल्म शुक्रवार को रिलीज़ होगी।