करण जौहर अपने दोस्त ऋतिक रोशन को एक स्पेशल तौफा देना चाहते हैं। गुरुवार को ऋतिक 'हिंदुजा अस्पताल' में हुई सर्जरी के बाद घर आ गये हैं। अब उन्हें एक महीने के लिए डॉक्टर्स ने घर पर आराम करने की सलाह दी हैं।
ऐसे में सुनने में आया हैं कि ऋतिक के दोस्त करण उन्हें रणबीर और दीपिका अभिनीत फिल्म 'ये जवानी हैं दीवानी' की 'डीवीडी' तौफे में देने वाले हैं।
ऋतिक फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी से एक रिकोर्डिंग के दौरान स्टूडियों में मिले थे। और उनसे कहा था कि उन्हें रोमांटिक ड्रामा देखना बेहद पसंद हैं, चाहे उसमे उन्होंने जो भी देखा हो।
अयान और करण ने मिलकर ऋतिक के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने की कोशिश की हैं।
ऋतिक ने करण के साथ फिल्म कभी ख़ुशी कभी ग़म में काम किया हैं।
Friday, July 12, 2013 16:25 IST