शाहरुख खान इन दिनों मोरक्को के केसब्लांका में एक कैम्पेन की शूटिंग में व्यस्त हैं।इसकी जानकारी शाहरुख ने खुद ही ट्विटर के द्वारा मेसेज के द्वारा दी। वहां के मौसम का बारे में शाहरुख कहते हैं। यहाँ की हवा बहुत आकर्षक और गर्म है। हसन 2 मस्जिद में प्रार्थना के साथ शुरू होगा।
पहले शाहरुख ने ट्विट किया था "ओफ़्फ़ केसब्लांका.....वास्तव में यह बेहद अद्भुत और सुन्दर हैं जिसे मुझे मेरे काम के चलते देखेने का मौका मिल गया।"
इसके अलावा शाहरुख़ ने सभी को रमदान की शुभकामनाए भी दी।
Friday, July 12, 2013 16:27 IST