क्या करण जौहर शाहिद की फिल्म को टक्कर देना चाहते हैं?

Friday, July 12, 2013 16:28 IST
By Santa Banta News Network
शाहिद कपूर और कारण जौहर के बीच काफी लम्बे समय से टकराव चला आ रहा हैं। इसी लिए इन दोनों की फिल्मों को लेकर भी ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद कारण ने जान बूझकर अपनी फिल्म 'ऊँगली' से शाहिद कपूर की फिल्म 'फटा पोस्टर' को टक्कर देने का इरादा हैं।

हालांकि, व्यापार के कुछ वर्गों में चर्चा हैं की कारण ने जानबूझकर अपनी फिल्म की तारीख आगे बढाई हैं ताकि वह शाहिद कपूर की फिल्म को टक्कर दे सके। चर्चा हैं कि कारण जौहर का वितरकों और प्रदर्शकों को बीच काफी बोलबाला हैं। जिससे कि शाहिद कपूर की फिल्म प्रभावित हो सकती हैं।

एक सूत्र का कहना हैं कि "कारण और शाहिद कपूर के बीच रिश्तों में दरार बहुत पहले से ही चली आ रही हैं। उनके बीच शाशा की फ़िल्म काल के वक़्त से ही टकराव चला आ रहा हैं। उसके बाद से इन दोनों ने पुनीत मल्होत्रा की फिल्म के अलावा सालों से एक दूसरे के साथ काम नहीं किया हैं। शाहिद कपूर को 'गौरी तेरे प्यार में' से भी अंतिम क्षणों में बदलकर इमरान खान को ले लिया गया था। ऐसा लगता हैं कि कारण ने जानबूझकर अपनी फिल्म को शाहिद कपूर की फिल्म को टक्कर देने के लिए ही अपनी फिल्म को आगे धकेला हैं।"

कारण जौहर की फिल्म जिसे रेंसिल डिसिल्वा ने निर्देशित किया हैं यह इमरान हाशमी, रणदीप हुड्डा और संजय दत्त अभिनीत फिल्म हैं। हालाँकि करण जौहर के कैम्प के सूत्र इस बात का आवेग पूर्वक खंडन करते हुए कहते हैं कि फिल्म को दो हफ्ते आगे बढाने का कारण हैं फिल्म का तय वक़्त तक पूरा न होना।

जो भी हो लेकिन कारण जौहर का ये फैसला शाहिद कपूर की फिल्म के व्यवसाय को ज़रुर प्रभावित करेगा। इस मुद्दे को लेकर व्यापारियों की राय भी बटी हुई सी लगती हैं। जहां कुछ का कहना हैं कि शाहिद को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं हैं। लेकिन कुछ का मानना हैं कि कारण शाहिद की फिल्म का रुख मोड़ सकते हैं। ट्रेड विशेषज्ञ आमोद मेहरा कहते हैं, "एक साल के केवल कुछ हफ़्तों को ही अच्छे बिज़नेस के लिहाज़ से फ़ायदेमंद कहा जा सकता हैं। तो ये जाहिर सी बात हैं कि फिल्म एक दूसरे से टकराएँगीं और एक दूसरे के बिज़नेस को प्रभावित करेंगी। वहीं अटल मोहन को लगता हैं कि बहुत कुछ फिल्म क प्रोमोशन पर भी निर्भर करता हैं।"

मोहन कहते हैं, "कारण की इस फिल्म में ना शाहरुख़ हैं और न ही रणबीर इसलिए वह यहाँ अपना कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाएंगे। प्रदर्शक और वितरक इस बात से खुश होंगे कि वह करण जौहर की गुड-बुक में शामिल हैं और कारण तरुण और संतोषी से ज्यादा ताक़तवर हैं।"
टोस्टर टीज़र: राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा ​​की अनोखी कॉमेडी ने बढ़ाई फैन्स की उत्सुकता!

नेटफ्लिक्स इंडिया ने आगामी रिलीज़ की एक रोमांचक सूची का खुलासा किया है, जिसमें राजकुमार राव की नवीनतम कॉमेडी

Tuesday, February 04, 2025
आर माधवन और फातिमा सना शेख नेटफ्लिक्स की मॉडर्न लव स्टोरी 'आप जैसा कोई' के लिए साथ आए!

नेटफ्लिक्स ने अपने नवीनतम रोमांटिक ड्रामा, आप जैसा कोई का अनावरण किया है, जिसमें आर माधवन और फातिमा सना शेख

Tuesday, February 04, 2025
प्रभास ने फिल्म 'कन्नप्पा' से अपने रोमांचक रुद्र लुक को फैन्स के साथ शेयर किया!

आगामी ऐतिहासिक महाकाव्य कन्नप्पा में दिव्य संरक्षक रुद्र के रूप में सुपरस्टार प्रभास का बहुप्रतीक्षित पहला लुक

Tuesday, February 04, 2025
नेहा शर्मा ने हॉट तस्वीरों को शेयर करते हुए बताई अपनी पसंदीदा जगह!

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा अपने शानदार इंस्टाग्राम अपडेट से अपने प्रशंसकों को आकर्षित करना जारी रखती हैं। उनकी

Monday, February 03, 2025
सीरत कपूर: टॉलीवुड की रानी ने सभी सीमाओं को पार किया, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मचाई धूम!

टॉलीवुड की चकाचौंध करने वाली स्टार सीरत कपूर क्षेत्रीय सिनेमा से परे भी अपनी पहचान बना रही हैं और हाल ही में दुबई में

Monday, February 03, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT