वयोवृद्ध अभिनेता प्राण, पंचतत्व में विलीन

Saturday, July 13, 2013 13:30 IST
By Santa Banta News Network
वयोवृद्ध अभिनेता प्राण का शुक्रवार को लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। 93 वर्षीय दिव्य चरित्र प्राण ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी फिल्मों के माध्यम से एक बड़ा योगदान दिया था। प्राण का अंतिम संस्कार आज शिवाजी पार्क शवदाह गृह में किया जायेगा।

प्राण वैसे तो काफी लंबे समय से बीमार चले आ रहे थे लेकिन, 30 मई को अचानक सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें लीलावती अस्पताल में भारती कराया गया था। जहां शनिवार शाम 8.30 बजे प्राण ने अंतिम सांस ली और पंच तत्व में विलीन हो गये।

बॉलीवुड के महान नायक 50 और 60 के दशक के एक यादगार खलनायक थे। उनकी अभिनय क्षमता को किसी सीमा में बाँधा नहीं जा सकता। जब वह एक खलनायक के रूप में आए तो लोगों ने उनके नाम से नफरत करना शुरू कर दिया और जब वह एक नायक के रूप में आए तो लोगों के दिलों को झकझोर के रख दिया। फिल्म 'उपकार' में उनके किरदार मंगल चाचा ने लोगों को रोने पर मजबूर कर दिया था।

नई दिल्ली में 12 जनवरी, 1920 को जन्मे प्राण यानी प्राण कृष्ण सिकंद की शिक्षा कपूरथला, उन्नाव, मेरठ, देहरादून और रामपुर आदि जगहों पर हुई थी। प्राण के पिता लाला केवल कृष्ण सिकंद सरकार नौकरी में थे। प्राण के परिवार में उनकी पत्नी शुक्ला, दो पुत्र अरविन्द और सुनील और एक पुत्री पिंकी हैं।

1940 से पहली बार पंजाबी फिल्म 'यमला जट' से एक अभिनेता के तौर पर शुरुआत करने के बाद 350 से ज्यादा का स्कोर करने वाले प्राण को आज बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी जानते हैं। उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में एक विलेन और चरित्र भूमिका दोनों ही निभाई।

प्राण ने भारत के बँटवारे से पहले 22 फिल्मों में काम किया था। जिनमे से ज्यादातर 1947 में रिलीज़ हुई थी। अपने फ़िल्मी करियर के एक लम्बे सफ़र के बाद देवानादं की फिल्म 'जिद्दी' में उनके साथ काम करने का मौका मिला था। जिसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड के नहीं देखा और एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्मे दी।जिनमे से जंजीर। 'राम और श्याम', 'अमर अकबर एंथनी', 'उपकार', 'जॉनी मेरा नाम' और 'डॉन' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

प्राण जब फिल्म कश्मीर की कली, खानदान, औरत, बड़ी बहन, जिस देश में गंगा बहती है, हाफ टिकट, उपकार, पूरब और पश्चिम, और डॉन जैसी फिल्मों में एक विलेन की भूमिका में आए तो लोगों के दिलों-दिमाग पर एक विलेन के रूप में घर कर गये। यहाँ तक कि लोगों के दिलों में उनके विलेन के रूप की ऐसी छाया पड़ी कि लोगों ने अपने बच्चों का नाम प्राण रखना ही छोड़ दिया।

फिल्म इंडस्ट्री में दिए अपने योगदान के चलते पिछले वर्ष प्राण को सर्वश्रेष्ठ सम्मान 'दादा साहेब फाल्के' पुरस्कार से भी नवाजा गया। इसके अलावा उन्हें 1967, 1967 और 1972 में 'सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता', फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला था। 2010 में उन्हें पदम् भूषण से भी नवाजा गया।

एक बॉलीवुड पत्रिका द्वारा 'मिलेनियम के खलनायक' पुरस्कार हासिल करने वाले प्राण को 2010 में एक टीवी चैनल द्वारा प्राण को शीर्ष के 25 एशियाई कलाकारों में से एक का दर्जा भी मिला था।
सारा ने विज्ञापन शूट से कुछ हॉट मजेदार बीटीएस क्षण फैन्स के साथ किये साँझा!

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने नवीनतम विज्ञापन शूट से एक शानदार बिहाइंड-द-सीन (बीटीएस) झलक साझा की, जिसमें उनका खुशमिजाज मूड और रचनात्मक भावना दिखाई दे रही है। एक चंचल और दिल को छू लेने वाली पोस्ट में, सारा ने अपने

Saturday, November 23, 2024
डीसीपी कार्यालय के सामने निर्देशक बॉबी इस्लाम और एक्टर मनोज मिश्रा के बीच हुई झड़प!

बीते दिन शुक्रवार को भुवनेश्वर में ऑलिवुड निर्देशक बॉबी इस्लाम और लोकप्रिय अभिनेता मनोज मिश्रा के बीच डीसीपी कार्यालय के सामने ही झड़प हो गई| मीडिया सूत्रों की मानें तो बॉबी ने पहले डराया और उसके बाद मारने की धमकी देने

Saturday, November 23, 2024
लियाम पेन की शवयात्रा: वन डायरेक्शन बैंड के पुराने दोस्त अंतिम संस्कार में हुए शामिल!

बीते दिन बुधवार को लियाम जेम्स पेन अंग्रेजी गायक का अंतिम संस्कार किया गया था| जिसमें पॉप ग्रुप वन डायरेक्शन बैंड के उनके पुराने चार दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे| सबसे ज्यादा लोकप्रिय इस बॉय बैंड में हैरी स्टाइल्स, ज़ैन मलिक, लुइस टॉमलिंसन और नियाल

Thursday, November 21, 2024
एआर रहमान तलाक के तुरंत बाद उनकी बासिस्ट मोहिनी डे ने भी लिया बड़ा फ़ैसला!

पिछले कई घंटों से इंटरनेट पर एक खबर काफी ज्यादा ट्रैंड कर रही है कि एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो शादी के 29 साल साथ रहने के बाद अलग होने जा रहे हैं| इस खबर ने बॉलीवुड गलियारे में हलचल मचा रखी है| भारतीय संगीत दुनिया की

Thursday, November 21, 2024
'मुफासा द लायन किंग': तेलुगु ट्रेलर में महेश बाबू ने किया अपनी रोर आवाज़ का प्रदर्शन!

हाल ही में साउथ के लोकप्रिय सुपरस्टार महेश बाबू ने बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' का तेलुगु ट्रेलर अपने फैन्स के साथ शेयर किया है। अगर आपको पता हो अभिनेता इस मूवी में तेलुगु मुफासा को अपनी आवाज देने वाले हैं। एक मजेदार

Wednesday, November 20, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT