100 करोड़, बेहतरीन फिल्म की कसौटी नहीं हैं: जॉन अब्राहम

Saturday, July 13, 2013 18:58 IST
By Santa Banta News Network
'विक्की डोनर' की बड़ी सफलता के बाद फिल्म निर्माता और अभिनेता जॉन अब्राहम के 'जेए एंटरटेनमेंट एंड राइजिंग सन' एक बार फिर से तैयार हैं 'मद्रास कैफे' के लिए।

जॉन अब्राहम ने 'मद्रास कैफे के ट्रेलर लांच के मौके पर बोलते हुए बताया कि, "यह एक गंभीर फिल्म हैं। हम गुणवत्ता वाली फिल्मों को बनाने में विश्वास रखते हैं। मुझे नहीं पता फिल्म कितने करोड़ कमाएगी। मुझे नहीं लगता कि 100 करोड़ कमाई वाली फिल्म ही अच्छी होती हैं।

जॉन कहते हैं, "ये एक स्पाई थ्रिलर फिल्म हैं जिसकी कहानी भारत और श्रीलंका के बीच राजनैतिक संबंधों पर आधारित हैं। ये फिल्म 23 अगस्त को रिलीज़ होगी। इसके अलावा दो और फ़िल्में 'चेन्नई एक्सप्रेस' जो आठ अगस्त को और 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' हैं जो 15 अगस्त को रिलीज़ होगी। होली डेज पर आपको फिल्मों की अच्छी शुरुआत मिलेंगी लेकिन दिन के अंत में फिल्म की गुवात्ता ही टिकेगी। हम अपनी फिल्मों और इनकी रिलीज़ को लेकर पूरा विश्वास हैं। हमें इनके लिए खाली खिड़की चाहिए थी जो हमें मिली हैं। ये एक बेहद विशेष प्रोजेक्ट हैं जिस पर हमने पांच से छः साल खर्चे हैं।"

निर्देशक शूजीत सिरकर कहते हैं "हम बेहद मजबूत फिल्म सामग्री के साथ एक मनोरंजक फिल्म बनाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि गुणवत्ता वाली फ़िल्में बनाए। फिल्म को लेकर चर्चा हैं कि यह प्रधान मंत्री राजीव गांधी की हत्या और श्रीलंका के लिट्टे की गतिविधियों पर आधारित हैं। फिल्म में ऐसा कोई चित्रण नहीं हैं। फिल्म भारत और श्रीलंका की पृष्ठभूमि पर बनी एक काल्पनिक फिल्म हैं। यह एक यथार्थवादी फिल्म हैं और में इसके अंतिम कट से बेहद खुश हूँ।"

पहले इस फिल्म को 'जाफना' शीर्षक दिया गया था लेकिन बाद में निर्माताओं ने इसे बदलकर 'मद्रास कैफ़े' कर दिया। क्योंकि यह शीर्षक फिल्म की कहानी से मेल खाता हैं। शूजीतकहते हैं ऐसे परिस्थिति में एक रणनीतिक बैठक की जाती हैं। इस फिल्म में नर्गिस फाकरी भी होंगी जो एक पत्रकार के रूप में हैं।

नर्गिस का कहना हैं कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूँ। जॉन और शूजीत के साथ काम करना बेहद मजेदार रहा। मैंने इस फिल्म में अपने किरदार के लिए बेहद मेहनत की हैं। मैंने बहुत साड़ी चीजें ऑनलाइन भी देखी हैं की वे कैसे काम करते हैं, उनके हाव-भाव्। बल्कि फिल्म के गहन चरित्र वाले सीन शूट करने में तो मैं दर भी गई थी। जॉन नर्गिस की तारीफ़ करते हुए कहते हैं कि फिल्म में उनके काम को देखकर सभी को गर्व महसूस होगा।
अनन्या पांडे ने प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर ट्रोलर को बताया असली सच, फैन्स हुए सॉक!

बॉलीवुड की सबसे चर्चित युवा सितारों में से एक अनन्या पांडे ने अपने बदलते शरीर को लेकर लगातार चल रही अटकलों पर अपनी

Saturday, May 17, 2025
धर्मा प्रोडक्शंस फ्रैंचाइज़ी 'दोस्ताना 2' का हिस्सा बनने जा रहे हैं विक्रांत मैसी और लक्ष्य!

अटकलों और देरी से भरे लंबे इंतजार के बाद, दोस्ताना 2 आधिकारिक तौर पर फिर से निर्माण में वापस आ गया है - इस बार

Saturday, May 17, 2025
जानकी बोदीवाला ने वश की कड़ी तैयारी के बारे में बताया हैरान करने वाला रहस्य!

अभिनेत्री जानकी बोदीवाला ने एक स्पष्ट रहस्योद्घाटन में गुजराती थ्रिलर वश में अपने ब्रेकआउट प्रदर्शन के लिए की गई

Saturday, May 17, 2025
डेलबर आर्या ने अपने फैन्स को बताया, 'डांस मुझे सचमुच खुश करता है'!

अभिनेत्री और कलाकार डेलबर आर्य, जो अपनी शानदार स्क्रीन उपस्थिति और भावपूर्ण प्रदर्शन से मनोरंजन उद्योग

Saturday, May 17, 2025
ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर फिल्म 'वॉर 2' के सरप्राइज का दिया मजेदार हिंट!

साल की सबसे प्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर में से एक वॉर 2 में बॉलीवुड और टॉलीवुड की मुलाकात होगी। 16 मई को सुपरस्टार

Saturday, May 17, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT