बॉलीवुड के दबंग खान और अरबाज़ खान दोनों ही सगे भाई हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में जो स्थान बड़े भैया ने अपना बनाया हैं वो अरबाज़ कभी नहीं बना पाए। ऐसे में अपने भाई के करियर की चिंता होना सलमान के लिए जायज़ तो बनता ही हैं।
कुछ दिनों पहले जहाँ अरबाज ने सलमान के लिए कहा था कि उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह खुद बनाई हैं अब सलमान खान अरबाज को कह रहे हैं कि अपनी जगह खुद बनाओ।
'दबंग' के बाद अब अरबाज़ ने अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी भी कर ली हैं लेकिन अब सलमान इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं होंगे।
वैसे सलमान अपने भाई के करियर की गाड़ी में हमेशा जैक लगाने का काम तो करते रह हैं, लेकिन इस जैक के सहारे अरबाज की गाड़ी कुछ ज्यादा आगे खिसक नहीं पाई। लेकिन अब सलमान का कहना हैं कि मैं अब तुम्हारे प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं होऊंगा अब तुम्हे अकेले ही उड़ान भरनी होगी।
एक सूत्र का कहना हैं, "दोनों ने मिलकर अरबाज की अगली फिल्म की स्क्रिप्ट को तो अंतिम रूप दे दिया हैं लेकिन इसकी कास्टिंग इस साल के अंत तक ही होगी। सलमान को अपने भाई के निर्देशन और स्क्रिप्ट चुनने पर पूरा भरोसा हैं।
जब दबंग-2 में अभिनव कश्यप की खान भाइयों के साथ अनबन हो गई थी उस वक़्त फिल्म का निर्देशन अरबाज़ खान के हाथों में ही आ गया था। हालांकि दबंग-2 भी पर्दे पर सफल ही रही थी। लेकिन अब अरबाज खान को अकेले दम ही अपने प्रोजेक्ट को संभालना होगा।
अरबाज के अगले प्रोजेक्ट में उनके अभिषेक डोगरा उनकी फिल्म को प्रोडूस करेंगे। अभिषेक डोगरा वही हैं जिन्होंने अरबाज़ खान के साथ फिल्म 'पा' में एक सह-निर्देशक के तौर पर काम किया था।
Saturday, July 13, 2013 19:00 IST