भारतीय धावक मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' ने पहले दिन 8.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म में उड़न सिख का किरदार फरहान अख्तर ने निभाया है। कहा जाता है कि उन्होंने अपनी भूमिका में वास्तविकता के करीब पहुंचने का भरसक प्रयत्न किया है।
अपने पहले दिन फिल्म ने 8.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह फिल्म देशभर के 1500 सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जा रही है।
कारोबार विश्लेषक तरन आदर्श के मुताबिक, 'भाग मिल्खा भाग' ने शुक्रवार की शाम के शो में अद्भुत रफ्तार पकड़ी।
इस बात की पुष्टि करते हुए डेलाइट सिनेमा के पीयूष राजदान ने आईएएनएस से कहा, "शुक्रवार को इसने अच्छी जगह बनाई और इस सप्ताह के आखिर तक स्थिति बेहतर बनी रहेगी।"
Sunday, July 14, 2013 15:42 IST