कहते हैं कि हर सफल पुरुष की कामयाबी के पीछे किसी महिला का हाथ होता है। अभिनेता रणवीर सिंह के संबंध में यह बात सच होती लगती है। रणवीर (28), जिन्होंने अभी बॉलीवुड में तीन ही फिल्मों में काम किया है और अभी उनकी चार बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में आने वाली हैं, कहते हैं कि उनकी कामयाबी के पीछे उनकी निजी प्रबंधक का हाथ है।
हालिया प्रदर्शित फिल्म 'लुटेरा' की सफलता के जश्न में मौजूद रणवीर ने कहा, "मेरी कामयाबी का श्रेय मेरी प्रबंधक को जाता है। वह मेरी बॉस हैं। मैं सुबह उठता हूं तो उनके कहे अनुसार, कुछ भी करता हूं उनके कहे अनुसार ही करता हूं। उनका नाम सूजेन रोडरिग्ज है। मेरी कामयाबी के पीछे यही एक नाम है।"
विक्रमादित्य मोटवानी की 'लुटेरा' के बाद वह 'गुंडे' और 'रामलीला' जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं।
Tuesday, July 16, 2013 16:17 IST