Bollywood News

केबल से लटके सलमान खान, खाई चोट

केबल से लटके सलमान खान, खाई चोट
ऋतिक के बाद अब सलमान खान भी फिल्म शूट के दौरान घायल हो गये हैं। सलमान के साथ यह घटना उनके भाई सोहेल खान के गृह-निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग के दौरान घटी। सुनने में आया हैं कि सलमान खान के पैर की माशपेशियों में दिक्कत आ गई हैं।

लगता हैं बॉलीवुड अभिनेताओं को अपनी फिल्म में दिए गये एक्शन शूट बहुत भारी पड़ रहे हैं। अभी तक ऋतिक रोशन अपनी फिल्म 'बैंग बैंग' के एक्शन शूट के दौरान लगी चोट के कारण मस्तिष्क सर्जरी की प्रक्रिया से गुज़रे हैं। वही अब सलमान खान भी अपनी फिल्म की शूट के दौरान घायल हो गये हैं।

एक सूत्र का कहना हैं, "सलमान इस वक़्त बेहद तकलीफ़ में हैं। उनके पॉवर-पैक सीन सलमान खान के सेहत के लिए खतरनाक हो गये हैं। उन्होंने ऐसे बहुत से सीन किये जिसमें उन्हें केबल से लटकना था। बस इसी से उनकी पैर की माशपेशियों में दिक्कत आ गई। जिसके कारण उन्हें चलने में बेहद परेशानी आ रही थी।"

हालांकि सलमान खान को चोट लगने के कारण वह सेट पर अच्छे से चल भी नहीं पा रहे थे। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने फिल्म की शूटिंग को जारी रखा।

End of content

No more pages to load