हास्यबोध से दर्शकों को प्रभावित करने वाले अभिनेता विनय पाठक फिल्म 'बजाते रहो' में गम्भीर भूमिका में नजर आएंगे। विनय ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा, "मैं फिल्म में एक हास्य भूमिका नहीं कर रहा। यह बेहद गम्भीर भूमिका है। इसमें मेरा अब तक का सबसे ज्यादा गम्भीर किरदार है।"
वीडियो जॉकी से अभिनेता बने विनय ने 'खोसला का घोंसला', 'भेजा फ्राय', 'चलो दिल्ली' और अन्य फिल्मों में अपनी भूमिका से दर्शकों को हंसने लिए मजबूर कर दिया था।
सुशांत शाह निर्देशित 'बजाते रहो' एक हास्य प्रधान रोमांचक फिल्म है और इसमें भी कई हास्य दृश्य हैं लेकिन विनय इनमें से किसी दृश्य में नजर नहीं आएंगे और वह गम्भीर भूमिका में दिखेंगे।
उन्होंने कहा, "मैंने न तो आपको हंसाने की कोशिश की है न ही हास्य पेश किया है। अन्य किरदार आपको हास्य प्रधान लग सकते हैं, लेकिन मेरा किरदार ऐसा नहीं है।"
तुषार कपूर, रणवीर शौरी, रवि किशन और डॉली आहलुवालिया अभिनीत इस फिल्म का प्रदर्शन 26 जुलाई को होगा।

Thursday, July 18, 2013 17:08 IST