अभिनेता फरहान अख्तर ने राज्य सरकार से अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' पर से मनोरंजन कर हटा लेने का आग्रह किया है, ताकि फिल्म बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंच बना सके।
फरहान ने बुधवार को रिएलिटी टीवी शो 'डांस इंडिया डांस सुपर मॉम' के सेट पर कहा, "मैं हर फिल्म की बात नहीं कर रहा, सिर्फ इस फिल्म के लिए कह रहा हूं ताकि वो लोग भी फिल्म देख सकें, जिनके लिए टिकट की कीमत ज्यादा है और वो फिल्म के टेलीविजन प्रसारण का इंतजार करते हैं।"
फरहान ने फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले धावक मिल्खा सिंह की जीवनी पर अधारित है। 12 जुलाई को प्रदर्शित हुई फिल्म अब तक 40 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
फरहान और फिल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने बुधवार को महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट से मिलकर फिल्म को कर मुक्त करने का आग्रह किया।
फरहान को लगता है कि फिल्म पर से कर हटा देने से ज्यादा लोग फिल्म देख पाएंगे। उन्होंने कहा, "बहुत से स्कूल अपने छात्रों को यह फिल्म दिखाना चाहते हैं, उनके फोन हमें आ रहे हैं। यदि फिल्म को उनके लिए कर मुक्त कर देना फायदेमंद होगा।"
Thursday, July 18, 2013 17:20 IST