अभिनेता आयुष्मान खुराना और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ काम करने की ख्वाहिश रखते हैं। कैटरीना ने मंगलवार को अपना 29वां जन्मदिन मनाया। 'शिप ऑफ थीसस' के विशेष प्रदर्शन के मौके पर आयुष्मान ने कहा, "कैटरीना के साथ काम कौन नहीं करना चाहता! वह अद्भुत हैं। वह अच्छी कलाकार हैं और खूबसूरत भी हैं।"
इन दिनों कैटरीना आमिर खान के साथ 'धूम 3' व ऋतिक रोशन के साथ 'बैंग बैंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
सिद्धार्थ ने कहा, "कैटरीना बहुत आकर्षक हैं। उम्मीद करता हूं कि भविष्य में मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिलेगा।"
आयुष्मान की अब तक दो फिल्में 'विकी डोनर' और 'नौटंकी साला' आ चुकी हैं जबकि सिद्धार्थ ने अब तक सिर्फ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में अभिनय किया है।
Thursday, July 18, 2013 17:24 IST