70 और 80 के दशक की बेहद नामी अभिनेत्री रीना रॉय अब तक फिल्मों और ख़बरों से दूर एक बेहद शांत जीवन जी रही थी। उन्हें अंतिम बार 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' में देखा गया था। लेकिन अब फिल्म निर्माता चटर्जी उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं।
वह कहते हैं, "इस किरदार को रीना को ध्यान में रखकर ही लिखा गया हैं। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित हैं, जिसमें एक युवा को किसी घटना के चलते सजा सुनाई गई हैं, और वह फिल्म में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत राज्यपाल से माफ़ी की गुहार लगाता हैं। रीना ने फिल्म में नायक की माँ का किरदार निभाया हैं।"
चटर्जी आगे कहते हैं कि प्रोडक्शन कंपनी रीना के संपर्क में हैं। रीना इस समय किसी यात्रा में व्यस्त हैं। हम उनके वापिस आने का इंतज़ार कर रहे हैं। प्रोडक्शन कंपनी केवल रीना को लेने की ही इच्छुक हैं। उनके अलावा वह इसके लिए कोई समझौता नहीं करना चाहते।
फिल्म निर्माता इन दिनों फिल्म के लिए शूटिंग की लोकेशन देखने शिमला गए हैं। फिल्म में रीना के अलावा अतुल कुलकर्णी, रितुपर्ना शगुफ्ता और कारोन मलिक भी होंगे।
'ज़ख़्मी', 'नागिन', आशा और 'नसीब' जैसी सफलतम फिल्मों में काम करने वाली रीना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी के बाद अपने फ़िल्मी करियर को अलविदा कह दिया था। अब रीना की एक बेटी हैं। रीना शादी टूटने के बाद वापिस मुंबई आ गई थी और फिर कुछ फिल्मों और टीवी शो में काम भी किया।