हमेशा बॉलीवुड सितारे अपने बच्चों को ख़बरों और कैमरे से दूर ही रखते हैं। अभी तक ऐश्वर्य भी अपनी बेटी को खूब छुपाती रही हैं लेकिन आखिर नन्ही आराध्या तो सबके सामने आ गई हैं। लेकिन अब अक्षय और ट्विंकल की नन्ही परी भी आखिर कैमरे में कैद हो ही गई।
राजेश खन्ना की पहली पुण्यतिथि के मौके पर गुरूवार को अक्षय और ट्विंकल ने अपने प्रतिष्ठित बंगले पर एक हवन का आयोजन किया था। जहां ट्विंकल और अक्षय की बेटी 'नितारा' पहली बार कैमरे के सामने आई। 10 महीने की नितारा इतनी क्यूट और स्वीट हैं कि अक्षय और ट्विंकल के घर आए कई फ़िल्मी सितारे भी नितारा की फोटो अपने मोबाइल में क्लिक कर रह थे।

Saturday, July 20, 2013 17:45 IST