पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक कहती हैं कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'सुपरमॉडल' में कई बिकनी पहनी हैं इसलिए वह दोबारा यह परिधान नहीं पहनना चाहतीं। 29 वर्षीया वीना ने यहां फिल्म का पोस्टर जारी होने के मौके पर कहा, "इस फिल्म में मैंने कई बिकनी पहनी हैं, मैंने पहले कभी इस परिधान को इतना नहीं पहना। अब मेरा दोबारा बिकनी पहनने का इरादा नहीं है।"
उन्होंने कहा, "शायद यह बॉलीवुड की अकेली ऐसी फिल्म है जिसमें आप मुझे कई बिकनी पहने देखेंगे। अब से मैंने आगे बिकनी न पहनने का निर्णय लिया है।"
नवीन बत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग फिजी में हुई है। अश्मित पटेल ने फिल्म में फोटोग्राफर का किरदार निभाया है।

Saturday, July 20, 2013 17:49 IST