अभिनेता सोनू सूद ने 'रमैया वस्तावैया' में अभिनेत्री श्रुति हासन के भाई की भूमिका निभाई है। सोनू को इस फिल्म से अभिनय की शुरुआत कर रहे गिरीश कुमार का काम बहुत पसंद आया। वह कहते हैं कि गिरीश में भविष्य का सुपरस्टार दिखाई देता है।
सोनू ने शुक्रवार को यहां कहा, "उन्होंने जिस तरह का अभिनय किया है, मैंने उम्मीद नहीं की थी कि कोई नवोदित कलाकार इतना अच्छा अभिनय कर सकता है। 10-12 फिल्मों में काम करने के बाद ही आपके अभिनय में इतनी निपुणता आती है। वह कैमरे के आगे सहज थे और डबिंग में उनकी आवाज भी बहुत अच्छी लग रही थी।"
'रमैया वस्तावैया' प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी तेलुगू फिल्म नुव्वोस्तानांते नेनोद्दानताना' की रीमेक है। फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है।

Sunday, July 21, 2013 15:38 IST