संजय दत्त स्वास्थ्य जांच के लिए जेल से निकले

Sunday, July 21, 2013 15:41 IST
By Santa Banta News Network
यहां की यरवदा जेल में लगभग दो महीने से कैद बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त शनिवार को पहली बार बाहर निकले। स्वास्थ्य जांच के लिए उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दत्त को कड़ी सुरक्षा में सैसून अस्पताल ले जाया गया जहां चार चिकित्सकों की टीम ने उनके समूचे शरीर की सामान्य जांच की।

अनधिकारिक खबरों में दावा किया गया है कि दत्त की तबीयत नासाज रहती थी, मगर अभिनेता की तीन घंटे चली स्वास्थ्य जांच के बारे में जेल के अधिकारी और अस्पताल के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

दत्त को स्वास्थ्य जांच के बाद वापस जेल ले जाया गया।

वर्ष 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के मामले में दोषी करार दिए गए संजय दत्त ने मुंबई की एक विशेष अदालत में 16 मई को आत्मसमर्पण किया था। 22 मई को उन्हें मुंबई के आर्थर रोड केंद्रीय कारावास में ले जाया गया, जहां से बाद में उन्हें पुणे के यरवदा केंद्रीय कारावास भेज दिया गया। यहां दो महीने से अधिक समय से कैद अभिनेता को पहली बार कुछ घंटों के लिए बाहर निकलने का मौका मिला।

विशेष टाडा अदालत के समक्ष मामले की सुनवाई के दौरान दत्त ने घर का बना खाना, दवाएं एवं अन्य सुविधाओं की मांग की थी। उनकी मांगें एक महीने के लिए मान ली गई थी।

यरवदा जेल के अधिकारियों ने हालांकि जेल के नियम-कायदे का हवाला देते हुए उन्हें प्रदत्त सुविधाओं पर आपत्ति उठाई। इसके बाद से संजय दत्त आम कैदी की तरह दिन काट रहे हैं।

सुरक्षा कारणों से सिने स्टार को जेल की कोठरी में ही रहकर कागज के थैले बनाने का काम सौंपा गया है। इस काम के लिए उन्हें 25 रुपये रोजाना दिहाड़ी मिल रही है।
समंदर की लहरों के बीच बिकिनी पहने कातिलाना बदन को फ्लॉन्ट करती नज़र आई - काइली जेनर!

जब भी किसी के मन में हॉटनेस की बात आती है तो हॉलीवुड एक्टर्स का नाम सबसे उपर आता है| काइली जेनर उन्हीं हॉलीवुड

Tuesday, May 20, 2025
अविनाश तिवारी और मेधा शंकर स्टारर बहुप्रतीक्षित रोमांटिक-कॉमेडी 'गिन्नी वेड्स सनी 2' का शूट स्टार्ट!

तनु वेड्स मनु और शादी में जरूर आना जैसी हिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने के बाद, मशहूर निर्माता विनोद बच्चन अब

Tuesday, May 20, 2025
ईशान खट्टर का नाम फोर्ब्स एशिया की अंडर 30 सूची में शामिल!

ईशान खट्टर को फोर्ब्स एशिया की 2025 की 30 अंडर 30 सूची में शामिल किया गया है, जो एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है, जो उनकी

Tuesday, May 20, 2025
हेरा फेरी 3 विवाद: अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा 25 करोड़ का कानूनी नोटिस!

हेरा फेरी फ्रैंचाइज़ के प्रशंसकों को हैरान करने वाले एक नाटकीय मोड़ में, अक्षय कुमार ने सह-कलाकार परेश रावल के

Tuesday, May 20, 2025
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' का धांसू टीज़र रिलीज़!

साल 2025 की सबसे प्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर में से एक फिल्म 'वॉर 2' में बॉलीवुड और टॉलीवुड मिलकर धमाकेदार एक्शन

Tuesday, May 20, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT