एक बार फिर से एकता एक गैंगस्टर फिल्म बनाने जा रही हैं। हो सकता हैं कि इसमें इमरान और अजय देवगन नहीं होंगे। लेकिन फिल्म की शुरुआत में उनकी विशेष उपस्थिती कराई जाएगी।
एक सूत्र के अनुसार, "एकता बेहद अंधविश्वासी हैं। उन्हें लगता हैं कि इमरान हाशमी और अजय देवगन उनके लिए बेहद लक्की हैं। क्योंकि उन्हें लगता हैं कि इन दोनों कि पहली फिल्म ने एकता की अच्छी कमाई करवाई थी।
निर्माता ने अपनी अगली फिल्म में पहली फिल्म के 60 सेकंड के एक सीन को रखने का भी फैसला किया हैं। इमरान और अजय ने पहले ही इस फिल्म के लिए अपनी मंजूरी दे दी हैं।
इस निर्माता कम्पनी के सीईओ तनुज गर्ग का कहना हैं, "हमने अजय और इमरान को इस सिक्वल का हिस्सा होने के लिए धन्यवाद दिया हैं।
अजय देवगन और इमरान हाश्मी एकता कपूर के लक्की चार्म
Monday, July 22, 2013 17:54 IST
