पुराने और बेहद अच्छे दोस्तों अर्जुन रामपाल और किंग खान शाहरुख के बीच की दूरियाँ अब लगता हैं, मिटने वाली हैं। क्योंकि काफी समय से एक दूसरे से बोलचाल बंद रखने वाले इन दोनों दोस्तों ने फिर एक बार एक दूसरे के लिए दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया हैं।
लगता हैं रमज़ान का महीना रूठे हुए दोस्तों के लिए मेहरबान साबित हो रहा हैं। खासकर शाहरुख खान के लिए। जहाँ रविवार को शाहरुख की सल्लू भाई के साथ दोस्ती हो गई हैं, वहीँ उससे एक दिन पहले यानी शनिवार को शाहरुख ने अपने पुराने रूठे हुए मित्र अर्जुन की तरफ भी फिर से दोस्ती का प्रस्ताव रख दिया था।
अर्जुन ने भी शाहरुख खान की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शरीक होने के लिए अपनी पहले से तह योजनाओं और कार्यक्रमों को रद्द कर दिया हैं।
एक सूत्र का कहना हैं, "अर्जुन और उनकी सह-अभिनेत्री हुमा कुरैशी को एक इवेंट के लिए कानपुर जाना था। लेकिन दोनों ने अंतिम क्षणों में अपनी योजना को बदल दिया। इसके बजाय अर्जुन ने अपनी फिल्म के कास्ट और क्रू के लिए अपने ही घर पर पार्टी देने का फैसला किया।"
वहीँ शनिवार को शाहरुख ने भी अपने ही निवास 'मन्नत' पर अपने दोस्तों के लिए अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इस मौके पर प्रेस के सामने अर्जुन का नाम भी दोस्तों की सूची में लिया गया था।

Monday, July 22, 2013 17:59 IST